आगरा:जिला पुलिस ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों की मंडली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सात पुरुष और तीन महिलाएं को गिरफ्तार किया हैं. ये सभी फर्जी आईडी पर सिम कार्ड खरीद कर दिल्ली में बैठे गैंग के सरगना के पास भेजते थे. फिर गैंग का सरगना सिम कार्ड को दुबई और थाईलैंड में बैठे साइबर फ्रॉड गैंग के पास भेज देता है. जहां से भारत में साइबर ठगी की जाती है. पुलिस इस ठगों से 420 सिम कार्ड, सात मोबाइल, चार बाइक, दो पासपोर्ट, सात क्यूआर कोड, 45 चेकबुक, 54 एटीएम कार्ड, आठ बैंक पासबुक के साथ ही चार पीओएस मशीनें बरामद की है.
महिलाएं भी गैंग में शामिल
डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस और साइबर सेल टीम ने सात साइबर क्रिमिनल को दबोचा हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया कि गैंग में महिलाएं भी शामिल हैं. इसके बाद साइबर ठगों के बताए पते पर पुलिस टीम ने छापा मारा. जहां से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया. इस तरह पुलिस और साइबर टीम ने इंटरनेशनल साइबर गैंग के 11 सदस्यों दबोचे हैं. गिरोह में यूपी, एमपी, हरियाणा और दिल्ली के सदस्य शामिल हैं.
दुबई और थाईलैंड में बैठकर ठगी का खेल
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख, तोहीद, शहवाज और गौतम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया कि मथुरा के फरह निवासी अभय, भोला, गोविंद, आशीष, हर्ष और बृजेश के साथ आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना सदर के सेवना निवासी अंकुश, दीपक, सौरभ, सोनू, शिवम, सचिन, देवेंद्र, वीरू और पंकज से एक्टिवेट सिम खरीदते हैं. बाजार में उन्हें 50 रुपये की सिम मिलती है. जिसे एक्टिवेट करके वह 500 में बेच देता है. ये सिम आगरा से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली में रहने वाले युसुफ, हफीज और शानू के पास पहुंचाई जाती हैं. इसके एवज में उन्हें 1500 रुपये प्रति सिम मिलते हैं. युसुफ, हफीज और शानू दिल्ली से इन सिमों को लगैज में रखकर इन सिमों को दुबई और थाईलैंड में भेजते हैं.
बैंक खाता भी खुलवाकर मंगवाते हैं रकम
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त शहवाज ने बताया कि आगरा और फरह के जिन लोगों से सिम खरीदते हैं. उनके जरिए जरूरतमंदों को रुपये का लालच देकर बैंक में खाता भी खुलवाते हैं. इसके लिए उन्हें प्रति बैंक खाता के हिसाब से दस-दस हजार रुपये मिलते हैं. इन बैंक खातों में दुबई और थाईलैंड में बैठे साइबर ठग वहां से जाल में फंसाए लोगों के बैंक खाते में से रकम आगरा और मथुरा के लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं. जिन्हें दिल्ली के यूसुफ, हफीज और शानू निकाल लेते हैं. रकम के एवज में भी बैंक खाता धारकों को मोटी कमीशन दी जाती है.
ये किए गए गिरफ्तार
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शाहरुख निवासी पठान मोहल्ला किरावली, आगरा, गौतम निवारी छतरीपुर, इंदौर एमपी, तोहीद खान निवासी नूंह, हरियाणा, रोहित कुरैशी और शहवाज खार निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा, दुर्गेश कुमार निवासी रामबाग, आगरा, आदित्य निवासी कापीपाडा, रकाबगंज आगरा हैं. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी शहवाज की पत्नी अंजुम, तोहीद की पत्नी गुलनाज और गौतम की पत्नी भूमिका को भी गिरफ्तार किया है.