जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखने लगा है. मंगलवार के बाद बुधवार को भी यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने को मिला. वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से कई जिलों के मौसम में भी बदलाव आने के आसार बने हुए हैं. मौसम के बदलते मिजाज को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट रहेगा. इन जिलों में विभाग ने मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली करने की भी संभावना रहेगी.
पश्चिमी राजस्थान में शुरू हुई बारिश :पश्चिमी विक्षोभ के असर से होने वाली बारिश का प्रभाव प्रदेश के वेस्टर्न पार्ट में नजर आने लगा है. बुधवार सुबह बीकानेर जिले के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई है. वहीं, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में बादल छाए हुए हैं. जैसलमेर से करीब 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में भारी बारिश और ओलावृष्टि जारी है. माना जा रहा है कि दोपहर से पहले जैसलमेर के कुछ इलाकों में भी बारिश होगी.