राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गर्मी की दस्तक के साथ 48 घंटे में और चढ़ेगा पारा, पश्चिमी विक्षोभ से कुछ हिस्सों में होगी बारिश - Temperature rise in Rajasthan - TEMPERATURE RISE IN RAJASTHAN

होली के बाद प्रदेश के तापमान में इजाफा हो गया है. प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी और दक्षिण पूर्वी हिस्से में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक जल्द प्रदेश में दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ जाएगा.

Temperature rise in Rajasthan
तापमान में बढ़ोतरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 6:31 PM IST

जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक इस हफ्ते दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहा है. विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी और होने की संभावना है. 27-28 मार्च को जोधपुर संभाग में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री पहुंचने के आसार हैं.

संभाग में ज्यादातर क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है. जालौर, सांचौर, दक्षिणी पश्चिमी बाड़मेर, बालोतरा, सिरोही और पाली जिलों में हवा आज भी बिल्कुल कमजोर रहेंगी. जबकि उत्तरी बाड़मेर से लेकर जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, अनूपगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में हवाएं दक्षिण पश्चिमी 15-20 किलोमीटर रह सकती है.

पढ़ें:प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव, फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, हल्की बारिश की संभावना - Fluctuation In Temperature

29 और 30 मार्च को हो सकती है बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29-30 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश 27 मार्च को कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. विक्षोभ के असर से फिलहाल प्रदेश में दिन और रात में पारा सामान्य या उसके आस पास रहने का पूर्वानुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details