उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी और हीट-वेव से तप रहा ताज; पर्यटक हो रहे बीमार, हेल्थ डिपार्टमेंट ने दी ये सलाह - temperature in agra - TEMPERATURE IN AGRA

ताजनगरी आगरा में इन दिनों आसमान से आग बरसने (Temperature in Agra) जैसे हालात हैं. ऐसे में ताज का दीदार करने पहुंचे रहे पर्यटक बीमार हो रहे हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक या हीट वेव से बचने के लिए खास एडवाइजरी जारी की है.

ताजमहल पहुंच रहे पर्यटक परेशान.
ताजमहल पहुंच रहे पर्यटक परेशान. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 7:11 PM IST

सूरज की तपिश से तप रहा ताज. (Video Credit-Etv Bharat)

आगरा:उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हीट स्ट्रोक या हीट वेव का असर सुबह 10 बजे से शुरू हो जाता है. ऐसे में लोगों का घर से निकला मुश्किल हो रहा है. इस भीषण गर्मी और लू की वजह से ताजमहल देखने पहुंच रहे दर्शक बीमार पड़ रहे हैं. इसे देखते हुए आगरा स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटकों के लिए खास गाइडलाइन जारी है. साथ ही ताजमहल परिसर में स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात करने के साथ ठंडे पानी, छाया आदि की व्यवस्था भी की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 मई तक हीट वेव चलेगी.

आगरा में तापमान बढ़ने से पर्यटकों की हालत खराब. (Photo Credit-Etv Bharat)
ताजमहल में गर्मी का असर. (Photo Credit-Etv Bharat)




अलीगढ़ से परिवार के साथ ताजमहल देखने आए पर्यटक अमित कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी है. ताजमहल परिसर में संगमरमर आदि पत्थरों की वजह से तपिश का असर ज्यादा होता है. हालांकि प्रशासन की ओर से ताजमहल में बेहतर इंतजाम किए गए हैं. ठंडा पानी मिल रहा है. मुम्बई की पर्यटक प्रीति ठक्कर ने बताया कि गर्मी से परेशानी तो होती है, लेकिन स्कूलों में छुट्टी होने के चलते इस समय ताजमहल देखने आए हैं.

ताजमहल में गर्मी का असर. (Photo Credit-Etv Bharat)


सुबह-शाम करें ताज का दीदार :टूरिस्ट गाइड मोहम्मद असलम ने बताया कि ताजमहल सफेद संगमरमर से बना है. ताजमहल परिसर में अधिकतर फर्श पर भी मार्बल बिछा हुआ है. तापमान बढ]ने से संगमरमर दहकने लगता है. ऐसे में पर्यटकों की हालत बिगड़ने लगती है. आए दिन आठ से 10 पर्यटकों की गर्मी और लू के चलते तबियत खराब होती है. कई पर्यटक चक्कर आने से गिर जाते हैं और बेहोश हो जाते हैं. ऐसे में सुबह 10 बजे तक और शाम साढे पांच बजे के बाद ताजमहल का दीदार करें. इस समय गर्मी और लू ज्यादा नहीं सताएगी. हालांकि गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या कम हुई है. दोपहर 12 से शाम चार बजे तक ताजमहल समेत अन्य स्मारकों पर सन्नाटे जैसे हालात रहते हैं.

गर्मी और लू से तप रहा ताज. (Photo Credit-Etv Bharat)
ताजमहल में गर्मी का असर. (Photo Credit-Etv Bharat)


मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस तैनात :आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हीट वे और हीट स्ट्रोक को लेकर ताजमहल परिसर में दो मेडिकल टीम तैनात की गई हैं, जिससे पर्यटकों को समय पर प्राथमिक उपचार मिल सके. साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की है. ताजमहल में तैनात मे आई हेल्प यू टीम भी पर्यटकों की मदद कर रही है. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव की लोगों से अपील है कि दोपहर 12 से चार बजे तक घर से निकलने से लोग परहेज करें. जरूरी हो तो घर से छाता और पानी की बोतल लेकर निकलें.

यह भी पढ़ें : ताजनगरी आगरा में चलीं धूल भरी गर्म हवाएं, तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

यह भी पढ़ें : प्रदेश में सबसे गरम शहर रहा आगरा, आज से बारिश के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details