आगरा:उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हीट स्ट्रोक या हीट वेव का असर सुबह 10 बजे से शुरू हो जाता है. ऐसे में लोगों का घर से निकला मुश्किल हो रहा है. इस भीषण गर्मी और लू की वजह से ताजमहल देखने पहुंच रहे दर्शक बीमार पड़ रहे हैं. इसे देखते हुए आगरा स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटकों के लिए खास गाइडलाइन जारी है. साथ ही ताजमहल परिसर में स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात करने के साथ ठंडे पानी, छाया आदि की व्यवस्था भी की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 मई तक हीट वेव चलेगी.
अलीगढ़ से परिवार के साथ ताजमहल देखने आए पर्यटक अमित कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी है. ताजमहल परिसर में संगमरमर आदि पत्थरों की वजह से तपिश का असर ज्यादा होता है. हालांकि प्रशासन की ओर से ताजमहल में बेहतर इंतजाम किए गए हैं. ठंडा पानी मिल रहा है. मुम्बई की पर्यटक प्रीति ठक्कर ने बताया कि गर्मी से परेशानी तो होती है, लेकिन स्कूलों में छुट्टी होने के चलते इस समय ताजमहल देखने आए हैं.
सुबह-शाम करें ताज का दीदार :टूरिस्ट गाइड मोहम्मद असलम ने बताया कि ताजमहल सफेद संगमरमर से बना है. ताजमहल परिसर में अधिकतर फर्श पर भी मार्बल बिछा हुआ है. तापमान बढ]ने से संगमरमर दहकने लगता है. ऐसे में पर्यटकों की हालत बिगड़ने लगती है. आए दिन आठ से 10 पर्यटकों की गर्मी और लू के चलते तबियत खराब होती है. कई पर्यटक चक्कर आने से गिर जाते हैं और बेहोश हो जाते हैं. ऐसे में सुबह 10 बजे तक और शाम साढे पांच बजे के बाद ताजमहल का दीदार करें. इस समय गर्मी और लू ज्यादा नहीं सताएगी. हालांकि गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या कम हुई है. दोपहर 12 से शाम चार बजे तक ताजमहल समेत अन्य स्मारकों पर सन्नाटे जैसे हालात रहते हैं.