नवादा: बिहार के कई जिलें इन दिनों शीत लहर की चपेट में है. इस बीच नवादा में भी ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार सुबह से ही घने कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा:वहीं, कुहासे के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग ठंड के कारण अपने-अपने घरों में दुबके हैं. सुबह से ही कोहरे का असर रहने से आवाजाही करने वाले वाहन चालक को भी दिन में बत्ती जलाकर चलना पड़ा रहा है. वाहनों की रफ्तार भी मानो थम सी गई है.
जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया: वहीं, जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फीली हवा लोगों की परेशानी और बढ़ा रही है. इसके अलावा विद्यालयों की छुट्टी नहीं रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. आलम ये है कि सड़क पर पैदल या वाहनों से चलने वाले लोगों को अगल बगल देखने में काफी परेशानी हो रही है.
दैनिक यात्रियों को हो रही परेशानी: नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा 20 जनवरी तक हीं विद्यालयों में छुट्टी दी गयी थी. लेकिन नवादा में अभी भी कड़ाके की ठंड है. इसके बावजूद विद्यालयों में छुट्टी नहीं होने से स्कूली छात्रों एवं उनके अभिभावक को परेशानी हो रही है. दैनिक यात्रियों को भी इस ठंड में काफी परेशानी हो रही है.
कुहासे का अलर्ट जारी: बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट जारी किया हुआ है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटे के दौरान बढ़ोतरी के कोई असर नहीं है. हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार में कनकनाती ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग की अपील: मौसम विभाग ने लोगों से ठंड को लेकर अलर्ट रहने की अपील करते हुए कहा कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने-पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें.
इसे भी पढ़े-न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण बिहार में बढ़ी ठिठुरन, ठंड के बीच पटना में खुल गए स्कूल