छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेलीबांधा के व्यापारिक संस्थान में फायरिंग करने वाले बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार - Accused arrested from Haryana - ACCUSED ARRESTED FROM HARYANA

तेलीबांधा इलाके में फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी हरियाणा के सिरसा से हुई है. इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद दोनों को सिरसा से गिरफ्तार किया गया.

Telibandha police
बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 10, 2024, 10:13 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 10:26 PM IST

रायपुर: तेलीबांधा थाना इलाके में 13 जुलाई 2024 को उद्योग भवन के पास व्यापारिक संस्थान में फायरिंग की घटना घटी थी. घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 2 आरोपियों को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू के कब्जे से 2 जिंदा कारतूस और 2 खाली खोखा भी बरामद किया है.

तेलीबांधा के व्यापारिक संस्थान में फायरिंग (ETV Bharat)


हरियाणा के सिरसा से हुई गिरफ्तारी: एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि "फायरिंग की घटना को अंजाम देने के मामले में पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर वाहन चालक प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पिन्नू और राम सिंह को हरियाणा के सिरसा से पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों को हरियाणा के सिरसा से ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है. गंभीर अपराध के आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू को राम सिंह ने अपने घर में पनाह दी थी जिसके कारण राम सिंह को भी अरेस्ट किया गया है."

ऑफिस में हुई थी फायरिंग:पुलिस की पूछताछ में प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू ने बताया कि ''तेलीबांधा स्थित उद्योग भवन के पास PRA के ऑफिस में फायरिंग की घटना में वो शामिल था. घटना को अपने साथी सागर जो कि पंजाब के मनसा का रहने वाला है उसके साथ मिलकर अंजाम दिया''. आरोपी राम सिंह पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सागर का रिश्तेदार और आरोपी प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पिन्नू से मुलाकात हरियाणा के सिरसा जेल में रहने के दौरान हुई थी. रायपुर पुलिस की टीम पंजाब हरियाणा और राजस्थान में कैंप करते हुए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया.

ब्लूटूथ इयरफोन देने से किया मना तो छोटे ने बड़े भाई को मारकर दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकाली लाश - Korba Murder Case
गणेश चतुर्थी के दौरान हुए विवाद में तीन भाइयों की हत्या, 16 लोग गिरफ्तार - Durg Murder Case
दादी की हत्या करने वाले पोते को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Last Updated : Sep 10, 2024, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details