झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: धनबाद के निरसा में तेजस्वी यादव की जनसभा, माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के लिए मांगेंगे वोट - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

धनबाद के निरसा में आज तेजस्वी यादव की चुनावी सभा है. उनकी रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

Tejashwi Yadav will hold public meeting in support of CPIML candidate Arup Chatterjee in Dhanbad
धनबाद के निरसा में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 2:06 PM IST

धनबादः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज निरसा से महागठबंधन के माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर निरसा के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं प्रत्याशी अरूप चटर्जी भी मंच पर अभी से कार्यकर्ताओं के बीच जुटे हुए हैं.

अरुप चटर्जी ने कहा कि आज तेजस्वी यादव और माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और हमारे बिहार के सांसद सुदामा प्रसाद भी जनसभा में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि निरसा मजदूरों की नगरी है. चाहे कोलफील्ड हो, इस इलाके की बड़ी फैक्ट्रियां हो, उस समय काफी संख्या में बिहार से लोग आए थे, रोजी रोटी के लिए, वे सभी लोग यहीं बस गए हैं. आज भी उनकी जड़ बिहार में है.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

बिहार के साथ साथ वहां के नेताओं से यहां के लोगों में एक लगाव है. इसलिए तेजस्वी के आने से यहां असर दिखेगा. उन्होंने कहा कि आज भी हमारे इलाके में 35 से 40 फीसदी लोग बिहार के हैं. यहां सभी लोग हमलोग से जुड़े हुए हैं. आज भी लोग वही प्यार और भाव से लोग रहते हैं जिस तरह से अविभाजित बिहार में रहते थे.

योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने उन्हें डबल इंजन की सरकार बनाने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने इस राज्य के लिए कुछ नहीं किया. ना तो कोई इंडस्ट्री आई ना कोई रोजगार का सृजन हुआ. जिस तरह से बड़े स्तर पर विकास होना चाहिए, वह नहीं हुआ.

ये लोग गुजरात को मॉडल बना रहे हैं. सारी इंडस्ट्री और डेवलपमेंट का काम गुजरात में हो रहा है. बड़े प्रोजेक्ट वहां लग रहे हैं. यहां से माइंस और मिनरल जाता है और डेवलपमेंट अन्य राज्यों में होता है. झारखंड के अगर विकास की बात योगी रखते तो शायद जनता को अच्छा लगता.

Last Updated : Nov 15, 2024, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details