बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन के रैली में भाग लेने दिल्ली गये तेजस्वी, कल रामलीला मैदान में जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता - India Block rally in Delhi - INDIA BLOCK RALLY IN DELHI

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को इंडिया गठबंधन ने रैली का आयोजन किया है. जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं के अलावा इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के बड़े नेता भी शामिल होंगे. राजद की ओर से तेजस्वी यादव को भी बुलावा आया है. रैली में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना हुए. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री.
तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 6:56 PM IST

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

पटना: भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन 'INDIA' ने रविवार 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली बुलायी है. रैली में 27-28 पार्टियां शामिल हो रही हैं. रैली को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रैली किसी एक व्यक्ति की रक्षा के लिए नहीं बल्कि भारत के संविधान की रक्षा के लिए है. इंडिया गठबंधन की रैली में भाग लेने के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए.

केंद्र सरकार पर साधा निशानाः पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कल इंडिया गठबंधन की महारैली है. उसमें भाग लेने के लिए जा रहे हैं. जब उनसे प्रफुल्ल पटेल के केस को सीबीआई के द्वारा क्लोज कर दिये के जाने के बारे में सवाल किया गया है तो उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने भाजपा को वाशिंग मशीन बताया. उन्होंने कहा कि अगर कोई भारतीय जनता पार्टी के साथ चले जाए तो वह धुल जाता है. प्रफुल पटेल भी उसी में से एक हैं.

'भाजपा वाशिंग मशीन है. जो लोग उनके साथ जाते हैं उनके खिलाफ इस तरह के केस को बंद कर दिया जाता है. यह बात सभी लोग जानते हैं. यही कारण है कि प्रफुल्ल पटेल का केस सीबीआई ने क्लोज कर दिया है.'-तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

क्यों बुलायी गयी रैलीः विपक्ष की बुलायी गयी रैली के चार मुद्दे हैं. महंगाई और बढ़ती आर्थिक असमानताएं, चुनावी बांड में भ्रष्टाचार, विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग और संविधान को खतरा बताया है. रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, डीएमके के तिरुचि शिवा, टीएमसी के डेरेक ओ'ब्रायन, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और दीपांकर भट्टाचार्य प्रतिष्ठित के शामिल होने की बात बतायी गयी है.

इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव को तेजस्वी की दो टूक- 'हमारा पार्टी से गठबंधन से हुआ है, किसी एक व्यक्ति से नहीं' - LOK SABHA ELECTION 2024

इसे भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकताओं का प्रदर्शन, ED-CBI के दुरुपयोग के आरोप - ED Arrest Arvind Kejriwal

ABOUT THE AUTHOR

...view details