बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में सीता मैया और महात्मा गांधी का अपमान हो रहा और सीएम चुप्पी साधे हैं', तेजस्वी का नीतीश पर तंज - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी ने नीतीश पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बीपीएससी अभ्यर्थियों और बिहार में हो रहे अपमान पर चुप हैं, बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2024, 10:39 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में महात्मा गांधी और सीता माता का खुलेआम अपमान हो रहा है, लेकिन नीतीश कुमार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.

'मुख्यमंत्री ने मुद्दों पर चुप्पी साधी': तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा,''हमने बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इसके साथ ही महात्मा गांधी और सीता मैया का अपमान खुलेआम किया जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. हम पहले ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं देखे हैं जो सभी मुद्दों पर चुप्पी साध लेता हो.''

तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

तेजस्वी ने बीजेपी पर भी आरोप लगाए: तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को 'हाईजैक' कर लिया है, जिससे मुख्यमंत्री हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप रहते हैं. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने मुख्यमंत्री को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है, और यही कारण है कि वह किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते.''

तेजस्वी का बयान: तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा, ''नीतीश कुमार खुद जी कार्यक्रम में जाते हैं, जहां रघुपति राघव राजा राम से लेकर ईश्वर अल्लाह तेरो नाम जैसे भजन सुनते हैं, लेकिन जब भाजपा के लोग उन भजनों पर हंगामा करते हैं, तो मुख्यमंत्री चुप रहते हैं. यही उनकी चुप्पी की असलियत है.''

कुल मिलाकर देखा जाए तो तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की चुप्पी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बिहार में महात्मा गांधी और सीता मैया का अपमान हो रहा है और मुख्यमंत्री इस पर कुछ नहीं बोलते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details