बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अचानक 8 महीने बाद नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, जानें क्या रही वजह? - Tejashwi Meet Nitish Kumar - TEJASHWI MEET NITISH KUMAR

Tejashwi Meet Nitish Kumar : बिहार में नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात हुई है. 8 महीने बाद हुई दोनों की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों ने कई मुद्दों पर बातचीत की. खुद तेजस्वी ने अपनी बातचीत का जिक्र मीडिया से किया. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
सीएम नीतीश से मिले तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 5:38 PM IST

पटना : लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमारऔर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री सचिवालय में आज खाली पड़े दो सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर आज बैठक हुई. यह बैठक करीब 1 घंटे तक हुई.

सीएम नीतीश से मिले तेजस्वी यादव: बिहार में सूचना आयुक्त के दो पद रिक्त हैं. दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय में बैठक हुई. बैठक में बिहार विधानसभा के विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के अलावा बिहार के मुख्य सचिव भी मौजूद थे.

नाम की घोषणा बाद में होगी: बैठक खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कुछ नाम पर चर्चा हुई है. बहुत जल्द किन-किन की नियुक्ति हुई होगी वह बता दिया जाएगा. वहीं आरक्षण को शेड्यूल 9 में लाने के मुद्दे पर भी तेजस्वी ने बातचीत का इशारा दिया.

आरक्षण के मामले पर चर्चा हुई: आरक्षण को शेड्यूल 9 में लाने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले पर बातचीत हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर कोर्ट में जाने की चर्चा किये. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनको कहा कि सरकार भी इस मामले पर कोर्ट में है. दोनों आदमी अपना-अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details