पटना:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब बिहार विधानसभा का चुनाव पास आ रहा है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता भी बिहार आने लगे हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि वैसे उनको पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री के एजेंडे में बिहार का विकास है ही नहीं. इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने आरक्षण पर भी बीजेपी और एडीए पर बड़ा आरोप लगाया.
'पीएम से कोई उम्मीद नहीं': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकदिवसीय बिहार दौरे पर आने पर तेजस्वी यादव ने तंज करते हुए कहा कि अब इलेक्शन का समय है. रोज बीजेपी के कोई न कोई नेता बिहार आएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भागलपुर आ रहे हैं तो क्या वह बेरोजगारी हटाने आ रहे हैं, क्या बिहार से पलायन हटाने आ रहे हैं, क्या महंगाई खत्म करने के लिए आ रहे हैं? पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से केंद्र में नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं लेकिन बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है.
'आरक्षण चोर है बीजेपी-एनडीए की सरकार':पटना में चंद्रवंशी स्वाभिमानी मंच द्वारा आयोजित चंद्रवंशी स्वाभिमान जगाओ महासम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी-एनडीए सरकार आरक्षण चोर है. हमारी 𝟏𝟕 महीने की सरकार द्वारा बढ़ाए गए 𝟔𝟓% आरक्षण को इन्होंने निरस्त कर दलितों-पिछड़ों और अति पिछड़ों का 𝟏𝟔% आरक्षण चुरा कर इन वर्गों की लाखों नौकरियां खाकर हजम कर ली.
आरक्षण को लेकर बीजेपी पर हमला: वहीं, रविवार को आज रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत गुरु रविदास की 648वीं जंयती पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव ने बीजेपी और बिहार सरकार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है. 16 फीसदी आरक्षण की हकमारी करके डबल इंजन सरकार ने पच्चास हजार लोगों को नौकरी से वंचित किया है.