पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ दुबई में हैं. जहां से उन्होंने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसे काफी पसंद कर रहे हैं. कई लोग वीडियो में राबड़ी देवी के देसी स्टाइल की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
तेजस्वी ने किया राबड़ी का वीडियो शेयर:इस वीडियो में राबड़ी देवी अपने घर पर जाता चलाती नजर आ रही हैं. वहीं उनके सामने गेहूं और मसूर की दाल रखी है. वहीं वो जाता की मदद से मसूर की दाल को पीस रही हैं. साथ ही गेंहू की भी सफाई कर रही हैं. तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'जीवन का संबल है मां! जीवन का आस-विश्वास, सार-प्यार, प्रतिमान और आर्शीवचन है मां!'इस पोस्ट से साफ नजर आ रहा है कि भले ही तेजस्वी दुबई में छुट्टियां मना रहे हों लेकिन वो वहां भी अपनी मां को याद कर रहे हैं.
तेजस्वी के पोस्ट पर यूजर्स ने दिया रिएक्शन: तेजस्वी यादव के पोस्ट शेयर करने के बाद कई यूजर इस पर दिल से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ये एक एक्स यूजर ने लिखा कि "बताइए पूर्व मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी इतना काम कर रही हैं, हमारे आने वाली पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए!!", वहीं दूसरे यूजर ने लिखा "सादगी की प्रतिमूर्ति, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री माननीय राबड़ी देवी जी." वहीं इस पोस्ट को हजारों लोग रीपोस्ट कर चुके हैं तो करीब 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इस लाइक किया है.
गेंहू साफ करती दिखीं राबड़ी (ETV Bharat) पहले भी बहू राजश्री के साथ जाता चलाती दिखीं राबड़ी: बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सादगी भरे वीडियों पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी हो. इससे पहले भी अप्रैल महीने में राबड़ी देवी और उनकी बहू राजश्री का जाता चलाता एक वीडियो सामने आया था. उस वीडियो को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. सास-बाहू का वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. कई यूजर्स ने उस समय रीपोस्ट करते हुए लिखा था कि "चक्की में अनाज पीसती दिखीं राबड़ी देवी और उनकी बहू राजश्री, सही है, काम और व्यायाम एक साथ."
पढ़ें-Watch Video : जाता में अनाज पीसती दिखीं राबड़ी देवी, बहू राजश्री की भी कराई ट्रेनिंग - Rabri Devi Viral Video