बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अफसरों के लिए लूट की छूट है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा': खगड़िया में बोले, तेजस्वी यादव - TEJASHWI YADAV SAMWAD YATRA

तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत खगड़िया पहुंचे. जहां, उन्होंने नीतीश कुमार, यूपी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Tejashwi yadav
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2024, 3:45 PM IST

खगड़िया: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राजनीतिक दल के यात्राओं का दौर शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर हैं. 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री भी महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपए की राशि कैबिनेट से स्वीकृत की गयी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर हैं. गुरुवार को तेजस्वी यादव ने खगड़िया में एक बार फिर नीतीश कुमार की यात्रा में होने वाले खर्च पर सवाल उठाया.

मुख्यमंत्री की यात्रा पर फिर साधा निशाना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार 5 दिसंबर को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे. खगड़िया के कोशी कॉलेज मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा- "अपनी ही जनता से संवाद करने के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की यह यात्रा लूट की छूट है. अघिकारियों की यह यात्रा है."

तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

विशेष राज्य दर्जे की मांग पर घेराः तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को संभल नहीं जाने देने पर मुख्यमंत्री यूपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस पुलिसिंग कहां कर रही है, वह गुंडागर्दी कर रही है. उनका एक ही काम है तनाव फैलाना. तेजस्वी यादव ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा. कहा, बिहार में भी एनडीए की सरकार है और केंद्र में भी नीतीश कुमार के सहयोग से बीजेपी सरकार चला रही है. ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाता है तो फिर कब मिलेगा.

खगड़िया में तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

तेजस्वी की यात्रा का क्या है प्रयोजनः तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा के प्रयोजन को विस्तार से समझाते हुए बताया कि राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में पार्टी के जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं के साथ बैठकर यह जानने और समझने का प्रयास कर रही है कि पार्टी और संगठन को कैसे और मजबूत बनाया जाए. इसमें जो वरिष्ठ नेता हैं, वह अपना अनुभव साझा करते हैं. जो जमीनी कार्यकर्ता हैं उनके भी सुझाव लिए जा रहे हैं.

नेताओं के साथ तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details