बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'समाज में अभी भी छुआछूत, तो कैसे की जा सकती एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की बात'?- तेजस्वी यादव - SC ST reservation - SC ST RESERVATION

Tejashwi Yadav सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में कोटा के भीतर कोटा बनाने का अधिकार राज्यों को दिया है. इस फैसले के बाद से बिहार में सियासी घमासान मचा है. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एससी-एसटी आरक्षण छुआछूत के आधार पर मिला था उसमे क्रीमी लेयर की बात कहां से आ गई. साथ ही बीजेपी के मंत्री पर झूठ बोलने के आरोप लगाये. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 4:31 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 5:23 PM IST

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष. (ETV Bharat)

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के सवाल पर कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जिस आधार पर आरक्षण दिया था वही ठीक है. इसको लेकर क्रीमी लेयर की बात ही नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पहले दिन से कह रही है कि एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की कोई गुंजाइश नहीं है. हालांकि, तेजस्वी ने यह भी कहा कि अभी तक उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूरे आदेश को देखा नहीं है.

"अभी भी छुआछूत की भावना समाज में है. कई ऐसे उदाहरण सामने आते हैं जिससे लगता है कि अभी भी जो दलित समाज के लोग हैं उसके लिए अन्य लोग छुआछूत की भावना रखते हैं. ऐसी स्थिति में एससी एसटी आरक्षण को लेकर क्रीमी लेयर की बात कैसे की जा सकती है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान सभा

छुआछूत के आधार पर मिलता आरक्षणः एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के जो भी मंत्री है वह झूठे हैं. अपने आप को दलित का हितैषी बता रहे हैं. एससी एसटी के आरक्षण को लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सब कुछ स्पष्ट लिख दिया है और उसमें साफ-साफ कहा गया है कि समाज में छुआछूत और भेदभाव के आधार पर एससी एसटी समाज को आरक्षण दिया जाता है.

क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला : एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की संविधान पीठ ने 6-1 के बहुमत से अपना फैसला सुनाया. कहा कि एससी एसटी वर्ग के ही ज्यादा जरूरतमंदों को आरक्षण का लाभ देने के लिए राज्य उपवर्गीकरण कर सकते हैं. कोर्ट ने एससी एसटी वर्ग के आरक्षण में से क्रीमीलेयर को चिह्नित कर बाहर किए जाने की जरूरत पर सुझाव दिया है.

इसे भी पढ़ेंः एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर बिहार में राजनीति शुरू, 2025 के लिए मिला मुद्दा - Sub Category For Reservation

इसे भी पढ़ेंः 'मैं पुनर्विचार याचिका दाखिल करने सुप्रीम कोर्ट जा रहा हूं', बोले चिराग पासवान - 'ये निर्णय समाज को बांटने वाला' - Sub Category For Reservation

इसे भी पढ़ेंः 'बाबा साहेब अंबेडकर की बात मानते हैं तो हर 10 साल में होनी चाहिए एससी-एसटी आरक्षण की समीक्षा'- पटना में बोले, जीतन राम मांझी - SC ST reservation

Last Updated : Aug 10, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details