पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के सवाल पर कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जिस आधार पर आरक्षण दिया था वही ठीक है. इसको लेकर क्रीमी लेयर की बात ही नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पहले दिन से कह रही है कि एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की कोई गुंजाइश नहीं है. हालांकि, तेजस्वी ने यह भी कहा कि अभी तक उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूरे आदेश को देखा नहीं है.
"अभी भी छुआछूत की भावना समाज में है. कई ऐसे उदाहरण सामने आते हैं जिससे लगता है कि अभी भी जो दलित समाज के लोग हैं उसके लिए अन्य लोग छुआछूत की भावना रखते हैं. ऐसी स्थिति में एससी एसटी आरक्षण को लेकर क्रीमी लेयर की बात कैसे की जा सकती है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान सभा
छुआछूत के आधार पर मिलता आरक्षणः एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के जो भी मंत्री है वह झूठे हैं. अपने आप को दलित का हितैषी बता रहे हैं. एससी एसटी के आरक्षण को लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सब कुछ स्पष्ट लिख दिया है और उसमें साफ-साफ कहा गया है कि समाज में छुआछूत और भेदभाव के आधार पर एससी एसटी समाज को आरक्षण दिया जाता है.