पटना: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सोमवार 11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार से आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी इन सीटों पर हम लोगों ने अच्छा वोट हासिल किया था. झारखंड में भी इंडिया गठबंधन की स्थिति अच्छी होने की बात कही.
नीतीश पर साधा निशाना: नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा था कि 2005 से पहले बिहार में सांप्रदयिक दंगा हुआ करता था. इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए अपनी नीति और नियम सब कुछ को ताक पर रख दिए हैं. बिहार में सांप्रदायिकता को मजबूत करने में नीतीश कुमार लगे हुए हैं. बीजेपी और आरएसएस को अपने झंडे को चलाने देते हैं और दूसरे पर आरोप लगाते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा 'बापू का नाम लेते हैं नीतीश कुमार और दिल में गोडसे को समा कर रखते हैं.'