ETV Bharat / state

'पुलिस का दावा सही तो मैं इस्तीफा दे दूंगा' पूर्णिया SP पर भड़के पप्पू यादव - PAPPU YADAV

धमकी मामले में पप्पू यादव खुद सवालों के घेरे में हैं. पूर्णिया SP के खुलासे पर उन्होंने नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को खूब सुनाया.

PURNEA MP PAPPU YADAV
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 4:22 PM IST

पटना: पैसा और नेता बनाने का लालच देकर पप्पू यादव के करीबियों ने राम बाबू राय को धमकी देने और वीडियो बनाकर वायरल करने को कहा था. यह खुलासा है पूर्णिया पुलिस का. इस खुलासे के साथ ही पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर चौतरफा हमला हो रहा है. वहीं पप्पू यादव ने भी अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने क्या कुछ कहा विस्तार से जाने.

धमकी के आरोपों पर पप्पू यादव की सफाई : पप्पू यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि, 26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दी. मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है. उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे. पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है? झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है.

PURNEA MP PAPPU YADAV
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

पढ़ें : सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, VIDEO जारी कर दी 5 से 6 दिनों की मोहलत

''मैंने आपको 26 इंटरनेशनल नंबर भेजे हैं. कभी पाकिस्तान, मलेशिया, नेपाल और 150 वीडियो, 200 एसएमएस, वो नंबर कहां है. वो 24 फोन कहां है, जिसकी जांच आज तक नहीं हुई. जिसके बारे में आज तक खुलासा नहीं हुआ. जेल से भी मुझे मारने की कोशिश की गई, जिसके बारे में भी कोई खुलासा नहीं हुआ. आखिर क्या कारण है?.'' - पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

'एसपी साहब किसी के कहने पर कुछ भी..' : सांसद ने पूर्णिया एसपी से कहा कि, एसपी साहब का मैं आदर करता हूं. आप किसी के कहने पर कुछ भी बोल लीजिए, मैं आपकी प्रतिष्ठा में कोई कमी नहीं रखूंगा. मेरा चरित्र कभी सुरक्षा लेना वाला नहीं रहा. मैं सात बार से सांसद हूं. मैं यदि सुरक्षा की बात करता तो 24 दिन जंगल में लगातार मोटरसाइकिल पर घूमा हूं. मुझे क्या डर है? मैं महाराष्ट्र गया, मैं दिल्ली में हूं, मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है. जिसको मारना होगा मार देगा.

पढ़ें : फंस गए पप्पू यादव? जाप कार्यकर्ता निकला धमकाने वाला रामबाबू, पूर्णिया SP का बड़ा खुलासा

'24 इंटरनेशनल फोन नंबर का क्या?' : उन्होंने आगे कहा कि, आप मत चिंता करिए. एसपी साहब उन लोगों को कह दीजिए, मैं मरने के लिए तैयार हूं. लेकिन मैं एक आग्रह करूंगा. राजनीति के लिए आपका जो सम्मान है उसे मत खोइये. आप रियल में अच्छे हैं, लेकिन आपसे मेरा सवाल है कि उन 24 इंटरनेशनल फोन कॉल का क्या? बताइये ना? इसके पीछे कौन है, किसने आपको नंबर दिया? वीडियो किसने दिया, पप्पू यादव ने.

'हिम्मत है तो CBI जांच कराएं' : क्या मैं इतना गिरा हुआ इंसान हूं. मैं जिंदगी में सुरक्षा लेने के लिए ऐसी हरकत करूंगा?. मैं इस्तीफा दे दूंगा. जिसके जीवन में डर नहीं है वो सुरक्षा के लिए भीख मांगेगा. मैं सीबीआई जांच की मांग करता हूं.

पढ़ें : गिरफ्तार आरोपी रामबाबू का खुलासा, 2 लाख मिला ताकि पप्पू यादव को मिले Z+ सुरक्षा

''मैं सुप्रीम कोर्ट के जज और हाईकोर्ट के जज की मॉनिटरिंग में अपनी जांच चाहता हूं. मुझे बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं है. प्लीज! हिम्मत है तो सीबीआई जांच करा लीजिए. कौन है इसके पीछे आप पता कीजिए. पैसा किसने दिया, उसे पकड़िए.'' - पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

PURNEA MP PAPPU YADAV
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

'सुरक्षा नहीं चाहिए, कोर्ट जा रहा हूं' : पप्पू यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. आप हमें मरवाना चाहते हैं. पूर्णिया एसपी आप पार्टी मत बनिए. मुझे सुरक्षा आपकी नहीं चाहिए, मैं कोर्ट जा रहा हूं, सीबीआई जांच की मांग करूंगा.

पढ़ें : 'मुझे मेंटल टॉर्चर किया जा रहा..' फिर से धमकी मिलने पर बोले पप्पू यादव- 'मेरे नाम की सुपारी..'

''आप लोग मुझे मारना चाहते हैं. मैं पुलिस प्रशासन से पूछना चाहता हूं. आपके पास वर्दी न हो तो क्या लड़िएगा? क्या आप में हिम्मत है? आपके नेता को पप्पू यादव से बात करने की औकात तक नहीं है.'' - पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

क्या है पूरा मामला?: दरअसल सोमवार 2 दिसंबर को पूर्णिया पुलिस ने सांसद को धमकी देने के आरोप में एक युवक राम बाबू राय को आरा से गिरफ्तार किया था. आरोपी से गहन पूछताछ के बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि गिरफ्तार शख्स, पप्पू यादव की पूर्व पार्टी जन अधिकार का कार्यकर्ता था. पप्पू यादव के किसी समर्थक ने उसे वीडियो बनाकर वायरल करने को कहा था. इसके एवज में रुपये देने के साथ ही नेता बनाने का वादा किया गया था.

पढ़ें : 'पप्पू यादव ने अपनी जमीर बेच दी', धमकी का खुलासा होने पर JDU का जोरदार हमला

'पुलिस का दावा सही तो मैं इस्तीफा दे दूंगा' पूर्णिया SP पर भड़के पप्पू यादव

पटना: पैसा और नेता बनाने का लालच देकर पप्पू यादव के करीबियों ने राम बाबू राय को धमकी देने और वीडियो बनाकर वायरल करने को कहा था. यह खुलासा है पूर्णिया पुलिस का. इस खुलासे के साथ ही पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर चौतरफा हमला हो रहा है. वहीं पप्पू यादव ने भी अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने क्या कुछ कहा विस्तार से जाने.

धमकी के आरोपों पर पप्पू यादव की सफाई : पप्पू यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि, 26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दी. मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है. उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे. पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है? झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है.

PURNEA MP PAPPU YADAV
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

पढ़ें : सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, VIDEO जारी कर दी 5 से 6 दिनों की मोहलत

''मैंने आपको 26 इंटरनेशनल नंबर भेजे हैं. कभी पाकिस्तान, मलेशिया, नेपाल और 150 वीडियो, 200 एसएमएस, वो नंबर कहां है. वो 24 फोन कहां है, जिसकी जांच आज तक नहीं हुई. जिसके बारे में आज तक खुलासा नहीं हुआ. जेल से भी मुझे मारने की कोशिश की गई, जिसके बारे में भी कोई खुलासा नहीं हुआ. आखिर क्या कारण है?.'' - पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

'एसपी साहब किसी के कहने पर कुछ भी..' : सांसद ने पूर्णिया एसपी से कहा कि, एसपी साहब का मैं आदर करता हूं. आप किसी के कहने पर कुछ भी बोल लीजिए, मैं आपकी प्रतिष्ठा में कोई कमी नहीं रखूंगा. मेरा चरित्र कभी सुरक्षा लेना वाला नहीं रहा. मैं सात बार से सांसद हूं. मैं यदि सुरक्षा की बात करता तो 24 दिन जंगल में लगातार मोटरसाइकिल पर घूमा हूं. मुझे क्या डर है? मैं महाराष्ट्र गया, मैं दिल्ली में हूं, मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है. जिसको मारना होगा मार देगा.

पढ़ें : फंस गए पप्पू यादव? जाप कार्यकर्ता निकला धमकाने वाला रामबाबू, पूर्णिया SP का बड़ा खुलासा

'24 इंटरनेशनल फोन नंबर का क्या?' : उन्होंने आगे कहा कि, आप मत चिंता करिए. एसपी साहब उन लोगों को कह दीजिए, मैं मरने के लिए तैयार हूं. लेकिन मैं एक आग्रह करूंगा. राजनीति के लिए आपका जो सम्मान है उसे मत खोइये. आप रियल में अच्छे हैं, लेकिन आपसे मेरा सवाल है कि उन 24 इंटरनेशनल फोन कॉल का क्या? बताइये ना? इसके पीछे कौन है, किसने आपको नंबर दिया? वीडियो किसने दिया, पप्पू यादव ने.

'हिम्मत है तो CBI जांच कराएं' : क्या मैं इतना गिरा हुआ इंसान हूं. मैं जिंदगी में सुरक्षा लेने के लिए ऐसी हरकत करूंगा?. मैं इस्तीफा दे दूंगा. जिसके जीवन में डर नहीं है वो सुरक्षा के लिए भीख मांगेगा. मैं सीबीआई जांच की मांग करता हूं.

पढ़ें : गिरफ्तार आरोपी रामबाबू का खुलासा, 2 लाख मिला ताकि पप्पू यादव को मिले Z+ सुरक्षा

''मैं सुप्रीम कोर्ट के जज और हाईकोर्ट के जज की मॉनिटरिंग में अपनी जांच चाहता हूं. मुझे बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं है. प्लीज! हिम्मत है तो सीबीआई जांच करा लीजिए. कौन है इसके पीछे आप पता कीजिए. पैसा किसने दिया, उसे पकड़िए.'' - पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

PURNEA MP PAPPU YADAV
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

'सुरक्षा नहीं चाहिए, कोर्ट जा रहा हूं' : पप्पू यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. आप हमें मरवाना चाहते हैं. पूर्णिया एसपी आप पार्टी मत बनिए. मुझे सुरक्षा आपकी नहीं चाहिए, मैं कोर्ट जा रहा हूं, सीबीआई जांच की मांग करूंगा.

पढ़ें : 'मुझे मेंटल टॉर्चर किया जा रहा..' फिर से धमकी मिलने पर बोले पप्पू यादव- 'मेरे नाम की सुपारी..'

''आप लोग मुझे मारना चाहते हैं. मैं पुलिस प्रशासन से पूछना चाहता हूं. आपके पास वर्दी न हो तो क्या लड़िएगा? क्या आप में हिम्मत है? आपके नेता को पप्पू यादव से बात करने की औकात तक नहीं है.'' - पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

क्या है पूरा मामला?: दरअसल सोमवार 2 दिसंबर को पूर्णिया पुलिस ने सांसद को धमकी देने के आरोप में एक युवक राम बाबू राय को आरा से गिरफ्तार किया था. आरोपी से गहन पूछताछ के बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि गिरफ्तार शख्स, पप्पू यादव की पूर्व पार्टी जन अधिकार का कार्यकर्ता था. पप्पू यादव के किसी समर्थक ने उसे वीडियो बनाकर वायरल करने को कहा था. इसके एवज में रुपये देने के साथ ही नेता बनाने का वादा किया गया था.

पढ़ें : 'पप्पू यादव ने अपनी जमीर बेच दी', धमकी का खुलासा होने पर JDU का जोरदार हमला

Last Updated : Dec 4, 2024, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.