हैदराबाद : अल्लू अर्जुन फिल्म 'पुष्पा 2- द रूल' से यकीनन दुनियाभर के सिनेमाघरों में रूल करने जा रहे हैं. 'पुष्पा 2- द रूल' को लेकर पूरी दुनिया में हंगामा है और अल्लू अर्जुन के फैंस बस 5 दिसंबर को इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर फैंस के बीच छाने वाली है. 'पुष्पा 2- द रूल' घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नोट ही नोट छापने जा रही है. अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2- द रूल' से एक ऐसा कमाई का ऐसा इतिहास रचने जा रहे हैं, जो वो आज तक अपने दो दशक करियर में नहीं कर पाए हैं. 'पुष्पा 2- द रूल' अल्लू अर्जुन के 23 साल के फिल्मी करियर की पहली 1000 करोड़ी फिल्म बनने जा रही है.
100 साल के इतिहास में एक भी 1000 करोड़ी फिल्म नहीं
बता दें, इंडियन सिनेमा ने साल 2013 में अपने 100 साल पूरे किए थे. वहीं, इन 100 सालों में इंडियन सिनेमा की एक भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं किया था. वहीं, इंडियन सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने का सिलसिला बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने फिल्म दंगल (2016) में शुरू किया था. फिल्म दंगल इंडियन सिनेमा के 111 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. दंगल के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने 1000 करोड़ रुपये कमाकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया था. बाहुबली 2 टॉलीवुड की पहली 1000 करोड़ी फिल्म है.
1000 करोड़ी फिल्म का सिलसिला शुरू
बाहुबली 2 के बाद दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की ही फिल्म 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये छापे थे. आरआरार 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली दूसरी टॉलीवुड फिल्म है. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फिल्म आरआरआर से बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ी फिल्म का टैग लिया है. वहीं, आरआरआर के बाद रिलीज हुई कन्नड़ स्टार यश स्टारर मोस्ट एक्शन ड्रामा फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था. केजीएफ 2 सेंडलवुड की पहली और एकमात्र 1000 करोड़ी फिल्म है.
बॉलीवुड में शाहरुख खान
बता दें, बॉलीवुड में 3 दशक का करियर पूरा कर चुके शाहरुख खान की झोली में एक भी 1000 करोड़ी फिल्म नहीं थी. वहीं, बॉलीवुड में लंबे समय तक फ्लॉप रहे शाहरुख खान ने साल 2023 में पठान से कमबैक किया था. साल 2023 में शाहरुख खान ने पठान और जवान जैसी 1000 करोड़ी फिल्में दीं. बता दें, शाहरुख खान और प्रभास ही दो ऐसे एक्टर्स हैं, जिनके खाते में 1000 करोड़ की दो फिल्में लिस्ट में शामिल हैं.
इंडियन सिनेमा की 1000 करोड़ी फिल्में और स्टार्स
आमिर खान
दंगल (2016)- - कमाई (लगभग 2 हजार करोड़ रु.)
प्रभास
बाहुबली 2- द कन्क्लूजन ( 2017) कमाई ( 1810.60 करोड़ रु.),
कल्कि 2898 एडी ( कमाई- 1100 करोड़ रु.)
राम चरण
आरआरआर (2022) (1271.30 करोड़ रु.)
जूनियर एनटीआर
आरआरआर (2022) (1271.30 करोड़ रु.)
यश
केजीएफ चैप्टर 2- (कमाई 1230 करोड़ रु.)
शाहरुख खान
पठान- (2023) (कमाई 1060 करोड़ रु.)
जवान- (2023) (कमाई- 1143.59 करोड़ रु.)
He has set the screen ablaze in WILDFIRE MODE! 🔥🔥🔥🤙🏻
— Pushpa (@PushpaMovie) December 4, 2024
$2.5 Million+ North America Premieres Pre Sales and counting for #Pushpa2TheRule 💥🧨❤️🔥 pic.twitter.com/dcehILM24t
'पुष्पा 2' का वाइल्डफायर.... काम करेगा?
यानि अभी तक कुल 6 एक्टर्स ने 1000 करोड़ी फिल्में इंडियन सिनेमा को दी है और जिस तरह से अल्लू अर्जुन की फिल्म एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपये कमा चुकी है और फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से खाता खोलने जा रही है. इस हिसाब से कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा 2 इंडियन सिनेमा की आठवीं 1000 करोड़ी फिल्म और अल्लू अर्जुन 7वें ऐसे एक्टर बनने जा रहे हैं, जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढे़ं : |