हैदराबाद: दक्षिण भारतीय रेलवे ने सबरीमाला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई चेतावनी जारी की है. रेलवे ने कहा कि जो यात्री सबरीमाला की यात्रा के लिए आ रहे हैं वे अपने साथ कपूर, अगरबत्ती या अन्य ज्वलनशील पदार्थ ना लेकर आएं. इसके लिए रेलवे ने मनाही की है.
चेतावनी जारी करते हुए दक्षिण रेलवे ने कहा कि ट्रेन के कोच के अंदर भीड़ और गर्मी होती है. इस वजह से कोई भी हादसा हो सकता है. रेलवे ने कहा कि अगर किसी यात्री के पास ये वस्तुएं बरामद की गईं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें, तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह ऐलान किया है. इस समय भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने विशेष रेलगाड़ियां भी चलाई हैं और लोगों से सहयोग की अपील भी की है.
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए कहा कि पहले ऐसे कई हादसे हो चुके हैं. इस वजह से यह फैसला लेना पड़ा. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्री ट्रेन कोच में कपूर और अगरबत्ती जलाने जैसी वस्तुएं लाते हैं, जिससे आग लगने का बड़ा खतरा होता है. इसके साथ-साथ रेलवे ने इस बात पर भी जोर दिया कि ट्रेनों या रेलवे परिसर में ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा करना और उन्हें जलाना सख्त मना है. बता दें, रेलवे अधिनियम, 1989 के तहत उल्लंघन करने वालों को तीन साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है.
रेलवे ने यात्रियों से सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने और ऐसे कामों से बचने का आग्रह किया जो जान-माल को खतरे में डाल सकते हैं. वहीं, अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों से सबरीमाला तक सुरक्षित और शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग मांगा है.
पढ़ें: सबरीमाला में 'फोटोशूट' पर हाई कोर्ट सख्त, मांगा स्पष्टीकरण