बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कुशवाहा और यादव अब लड़ेगा नहीं' RJD का 'कुशहावा दांव', बोले तेजस्वी- 'विधानसभा चुनाव में देंगे ज्यादा टिकट' - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट अभी से ही सुनाई देने लगी है. तेजस्वी यादव और लालू यादव ने जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर कुशवाहा समाज को साधने की कोशिश की है. तेजस्वी ने कहा कि यादव और कुशवाहा भाई के बीच अब लड़ाई नहीं होगी. लोकसभा चुनाव में कुशवाहा समाज को अधिक टिकट देने काम भी किया था.

कुशवाहा समाज पर तेजस्वी का दांव
कुशवाहा समाज पर तेजस्वी का दांव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 7:50 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

पटना: बिहार में जाति की सियासत खूब होती है. सभी पार्टी विभिन्न तबके के लोगों को साधने की जुगत में है. प्रशांत किशोर ने बीते दिनों मुस्लिमों और महिलाओं को साधने का प्रयास किया तो अब इस रेस में आरजेडी भी शामिल हो गई है. पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों के अलावा अब आरजेडी ने कुशवाहा समाज को लेकर बड़ा दांव खेला है.

कुशवाहा समाज पर तेजस्वी का दांव: तेजस्वी यादव ने गुरुवार पांच सितंबर को शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर केंद्र सरकार से उनको भारत रत्न देने की मांग की और कहा कि हम हमेशा से कुशवाहा समाज को सम्मान देते आए हैं. लोकसभा चुनाव में हमारे गठबंधन ने कुशवाहा समाज को सबसे ज्यादा टिकट दिया था. बता दें कि शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर राजद के प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित राजद के कई बड़े नेता शामिल हुए.

"आज संविधान और आरक्षण को खत्म करने की लगातार साजिश चल रही है. केंद्र सरकार लेटरल एंट्री के माध्यम से आरएसएस और अपने लोगों को बिना आरक्षण ही आईएएस आईपीएस बनाने में लग गई थी, लेकिन हम लोगों ने पूरी सजगता के साथ इसका विरोध किया. केंद्र सरकार को इस लेटरल एंट्री को वापस लेने के लिए मजबूर किया. सभी को अपने हक के लिए आगे की लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा. आप लोगों ने संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने के लिए जो वोट किया, उसी का परिणाम है कि भाजपा कमजोर हुई है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

भारत रत्न देने की मांग की:वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न मिले इसके लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन और संघर्ष करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में हमने वादा किया था कि कुशवाहा समाज को सम्मान दिया जाएगा और वह वादा हमने पूरा किया. जगदेव बाबू कहा करते थे कि पहली पीढ़ी गोली खाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी.

'जातीय जनगणना करवाना होगा'- लालू यादव: कर्पूरी सभागार में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 50वीं शहादत दिवस के अवसर पर ‘‘लोकतंत्र और संविधान की रक्षा विषय’’ पर संगोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश स्तर पर जातीय जनगणना कान पकड़कर करवायेंगे.

"जो पुरखों को भूलता है वो 20 वर्ष तक झूलता है. RJD सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्ध है. विरासत की राजनीति डॉ राम मनोहर लोहिया ,जननायक कर्पूरी ठाकुर, अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को आगे बढ़ाने और समाज को हक और अधिकार दिलाने के लिए हमेशा हम लोगों ने संघर्ष और आंदोलन किया है."- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

'तभी मिलेगा हक..': लालू ने आगे कहा कि जगदेव बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि तभी साकार किया जा सकता है, जब हम उनके विचारों और उनकी बातों को आगे बढ़ाएं और एकजुट रहेंगे. हमें हिम्मत देना है और उनके साथ खड़े रहना है. आप सब डटे रहिए जगदेव बाबू के विचारों को आगे बढ़ाने में समाज के सभी लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहिए, तभी आपको हक अधिकार मिलेगा.

अपने कार्यकाल की उपलब्धि गिनवाई: तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वे उपमुख्यमंत्री बने तो जातीय जनगणना करवाया और आंकड़ों के आधार पर आरक्षण व्यवस्था बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया, लेकिन साजिश करके आज बढ़े हुए आरक्षण को रोक दिया गया है. जबकि उसी समय केंद्र सरकार के पास महागठबंधन सरकार ने एक प्रस्ताव भेजा था, कि बढ़े हुए आरक्षण व्यवस्था को नौंवी अनुसूची में शामिल किया जाए. केंद्र सरकार ने इस मामले में साजिश की ,जिसका नतीजा है कि आज बढ़े हुए आरक्षण के आधार पर नियुक्ति नहीं हो पा रही है. कहीं ना कहीं आपके अधिकार को कमजोर किया जा रहा है. जदयू के कथनी और करनी में फर्क है, जो बात जदयू के लोग कहते हैं उसपर अमल नहीं करते हैं.

कुशवाहा समुदाय का बिहार में प्रभाव: बता दें कि बिहार में कुशवाहा समुदाय की आबादी लगभग 4.27 फीसदी है. वहीं माना जाता है कि 70 से ज्यादा विधानसभा सीटों और 15 लोकसभा सीटों के चुनाव नतीजों को वे प्रभावित कर सकते हैं. यही कारण है कि बिहार में हमेशा से लव-कुश समुदाय को साधने की कोशिश सभी दल करते हैं.

ये भी पढ़ें

'बिहार में सभी 243 सीटोंं पर जन सुराज ठोकेगी ताल, 40 सीट पर उम्मीदवार होंगी महिलाएं'..PK ने बताया 2025 का प्लान - Prashant Kishor

'जाह्नवी हमारी पत्नी हैं और मैं इनकी वजह से...' महिला सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने खोला राज! - Jan Suraaj Womens Conference

'अब यादव मतलब-9वीं फेल नहीं.. ' PK की RJD के वोट बैंक पर नजर- 'लालू ने अपने परिवार के अलावा अन्य यादवों का कद घटाया' - Patna PK Poster War

ABOUT THE AUTHOR

...view details