बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या नीतीश कुमार NDA छोड़कर महागठबंधन में आएंगे? तेजस्वी ने चर्चाओं पर लगाया विराम - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया. उनके महागठबंधन में लौटने की संभावनाओं को खारिज किया. पढ़ें, पूरी खबर.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2024, 4:46 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों से चल रही है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे. कुछ मुद्दे पर बीजेपी नेताओं के बयान के बाद उनकी चुप्पी और आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र के बयान के बाद इन चर्चाओं को बल मिला था. सोमवार 30 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इन कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि मुख्यमत्री नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के सभी दरवाजे पूरी तरीके से बंद हो चुके हैं.

सीतामढ़ी में संवाद यात्राः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को संवाद यात्रा के दौरान सीतामढ़ी पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन भी भी सरकार को घेरा. माई-बहन मान योजना को लागू करने का संकल्प दोहराया. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने की संभावनाओं को खारिज किया.

तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार के साथ सरकार चलना अपने पैर पर कुल्हारी मारने जैसा है. मुख्यमंत्री के सिर्फ चेहरे पर सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री रिटायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

नौकरी पर हो रही राजनीतिः तेजस्वी यादव ने कहा कि नौकरी और बेरोजगारी को लेकर लोग राजनीति कर रहे हैं. लेकिन हमने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था और हमने उसे पूरा भी किया. सबसे पहले आरजेडी ने ही बेरोजगारी को लेकर आवाज उठाई थी और सड़क पर आंदोलन भी किया था. हम लोगों ने ही 17 महीने में अखबार में विज्ञापन देकर बहाली की प्रक्रिया शुरू की और गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा.

पेपर लीक पर सरकार को घेराः तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने में जो काम किया है वह बिहार की जनता जानती है. लेकिन 17 महीने के बाद नीतीश कुमार फिर से बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गये और बिहार का विकास रुक गया. नेता प्रतिपक्ष ने बीपीएससी पेपर लीक मामले पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 1 साल हो गया लेकिन वर्तमान सरकार में एक भी नौकरी नहीं दी गयी साथ ही पेपर भी लीक हो गया.

छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदाः बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग लोकर बड़ी संख्या में छात्र पटना में आंदोलन कर रहे हैं. रविवार को पुलिस ने उनपर लाठियां बरसायी थी. वाटर कैनन से पानी छोड़े थे. इस पर तेजस्वी ने हमला करते हुए कहा कि पेपर लीक कर के छात्र-छात्राओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ठंड के समय छात्र-छात्राओं पर पानी की बौछार की जा रही है, लाठियां चलाई जा रही है जो उचित नहीं है.

माई बहिन योजना होगी लागूः तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो पहला काम माई बहन मान योजना लागू होगी. 1 महीने के अंदर लाभुकों को प्रतिमाह 2500 रुपये सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा. मौके पर विधायक मुकेश कुमार यादव, पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे, अर्जुन राय, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान समेत कई नेता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ेंःबीपीएससी अभ्यर्थियों ने मांगा हक तो पटना में बरसी पुलिस की लाठी, ठंड में छोड़ी गई पानी की बौछार

इसे भी पढ़ेंःपटना में बवाल, प्रशांत किशोर समेत 700 लोगों के खिलाफ FIR, छात्रों को उकसाने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details