बेगूसराय:अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. सभी राजनीतिक दल अभी से अपना एजेंडा बनाने लगे हैं. शुक्रवार 6 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसादयादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपनी यात्रा के क्रम में बेगूसराय में कहा कि सरकार बनने पर वृद्धावस्था पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी की जाएगी.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ऐलान: तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा पर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर बेगूसराय में हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना हो या सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला पेंशन अभी सरकार ऐसी लाभार्थियों को 400 रुपये महीना पेंशन देती है.
"हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1500 रुपये की पेंशन दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
पहले भी कई वादे कर चुके हैं तेजस्वी:तेजस्वी यादव ने अपनी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के पहले चरण में मिथिलांचल का दौरा किए थे. उस यात्रा में उन्होंने लोगों से सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की भी घोषणा की थी.