बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तेजस्वी, RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए मांगेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav Rally: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. जमुई में वह आरजेडी कैंडिडेट अर्चना रविदास के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Archana Ravidas
Archana Ravidas

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 8:07 AM IST

जमुई: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है. आज से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में उतरेंगे. वह जमुई में अर्चना कुमारी दासके लिए बड़ी रैली करेंगे. श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम मैदान में महागठबंधन की पहली चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें तेजस्वी के अलावे कई अन्य घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे.

अर्चना रविदास

तेजस्वी की रैली के लिए तैयारी पूरी: तेजस्वी यादव की रैली के लिए पिछले कई दिनों से आरजेडी और महागठबंधन के नेता दिन-रात लगे हुए थे. पूर्व विधायक और आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की रैली में लाखों की भीड़ जुटेगी. उन्होंने दावा किया कि जमुई में इंडिया गठबंधन की हवा है और यहां से अर्चना रविदास की जीत तय है.

"एक दिन पहले एनडीए की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. जन सरोकार से जुड़े मुद्दे की बात न करके लोगों के बीच फिर जुमला देकर चले गए लेकिन जनता उनके जुमलों को अच्छे से जान चुकी है. लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार न तो कोई जुमले में फंसेगा और न ही कोई दिग्भ्रमित होगा, उनकी विदाई कर दी जाऐगी."- विजय प्रकाश, नेता, आरजेडी

अर्चना रविदास

कांग्रेस ने किया जीत का दावा:वहीं, कांग्रेस नेता हरेन्द्र सिंह ने कहा कि रैली को लेकर सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की जमुई लोकसभा प्रत्याशी अर्चना रविदास को पूरा जन समर्थन मिल रहा है. अपने गठबंधन उम्मीदवार अरुण भारती की कमजोर हालत को देखकर खुद प्रधानमंत्री को पहली चुनावी जनसभा जमुई में करनी पड़ी लेकिन कितने लोग जुटे, सभी लोगों ने देखा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details