बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड में सभी आरोपी हुए बरी तो तेजस्वी बोले- 'नीतीश कुमार का इकबाल खत्म' - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Indigo Manager Rupesh Singh Murder : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज राजद कार्यालय पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ईडी की सप्लीमेंट्री चार्ज शीट से लेकर रूपेश हत्याकांड पर अपनी बात रखी. उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

रूपेश हत्याकांड पर तेजस्वी
रूपेश हत्याकांड पर तेजस्वी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 3:59 PM IST

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

पटना :बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर करारा वार किया है. तेजस्वी ने कहा कि तीन साल पहले पटना में इंडिगो के मैनेजर रूपेश की हत्या हुई थी, पुलिस ने ऐसी जांच की कि सभी आरोपी बरी हो गए. असली हत्यारा कौन था पुलिस पकड़ नहीं पाई है.

''अपराधियों के मन से बिहार पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. ना ये लोग अपना पक्ष अच्छे से रख पाते हैं, न जांच ठीक से हो पाता है. नीतीश कुमार के राज में अपराधियों को संरक्षण मिलता है. नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है.''-तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह को किसने मारा? :तेजस्वी ने इंडिगो के मैनेजर रूपेश की हत्या के मामले पर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो हत्यारे हैं, अभी तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई, जिसे पकड़कर ले गई थी उसे छोड़ दिया गया. अब हत्यारा कौन है? ऐसे में आप समझिए किस तरह का काम बिहार पुलिस कर रही है.

तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

बिहार में अपराध पर नीतीश को घेरा : तेजस्वी ने बिहार के बढ़ रहे अपराध पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार को इसकी चिंता नहीं है. लगातार हत्या हो रही है.

क्या था इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड? :बता दें कि 12 जनवरी 2021 को रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इंडिगो मैनेजर की राजधानी के पुनाईचक में हुई हत्या को लेकर मामला काफी गर्म हुआ था. जमकर सियासत भी हुई थी. पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाया और 350 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल की. ऐसे में सवाल उठता है कि कहां हैं रुपेश की हत्यारे?

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

हत्या के सारे आरोपी कोर्ट से बरी :दरअसल, इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मामले में मंगलवार को पटना कोर्ट ने चारो आरोपियों को बरी कर दिया. इस दौरान अदालत ने जांच प्रक्रिया पर प्रश्न चिह्न भी खड़े किए. कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों को आरोपी बनाया गया था उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले.

ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर क्या बोले तेजस्वी? : लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोई नई बात नहीं है. ये सब होते रहता है. यह रूटीन है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अभी तक कुछ मिला नहीं है. हमारा पक्ष मजबूत है. हम लोगों को अदालत पर भरोसा है.

ये भी पढ़ें :-

रूपेश सिंह हत्याकांड: परिवार को नीतीश सरकार पर भरोसा नहीं, कहा- CBI जांच के लिए हाईकोर्ट जाएंगे

Rupesh Murder Case: हत्याकांड का अंतिम आरोपी 6 महीने बाद गिरफ्तार, बहन से मिलने आया था पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details