पटना :बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर करारा वार किया है. तेजस्वी ने कहा कि तीन साल पहले पटना में इंडिगो के मैनेजर रूपेश की हत्या हुई थी, पुलिस ने ऐसी जांच की कि सभी आरोपी बरी हो गए. असली हत्यारा कौन था पुलिस पकड़ नहीं पाई है.
''अपराधियों के मन से बिहार पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. ना ये लोग अपना पक्ष अच्छे से रख पाते हैं, न जांच ठीक से हो पाता है. नीतीश कुमार के राज में अपराधियों को संरक्षण मिलता है. नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है.''-तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार
इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह को किसने मारा? :तेजस्वी ने इंडिगो के मैनेजर रूपेश की हत्या के मामले पर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो हत्यारे हैं, अभी तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई, जिसे पकड़कर ले गई थी उसे छोड़ दिया गया. अब हत्यारा कौन है? ऐसे में आप समझिए किस तरह का काम बिहार पुलिस कर रही है.
बिहार में अपराध पर नीतीश को घेरा : तेजस्वी ने बिहार के बढ़ रहे अपराध पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार को इसकी चिंता नहीं है. लगातार हत्या हो रही है.
क्या था इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड? :बता दें कि 12 जनवरी 2021 को रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इंडिगो मैनेजर की राजधानी के पुनाईचक में हुई हत्या को लेकर मामला काफी गर्म हुआ था. जमकर सियासत भी हुई थी. पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाया और 350 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल की. ऐसे में सवाल उठता है कि कहां हैं रुपेश की हत्यारे?