बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, भागलपुर में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह - Jan Vishwas Yatra reached Bhagalpur

Jan Vishwas Yatra: राजद नेता तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत भागलपुर के नवगछिया पहुंचे. युवा, तेजस्वी यादव की दीदार और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार दिखे. हालांकि अपने यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं और युवाओं को गाड़ी में बैठकर ही हाथ दिखाकर अभिवादन स्वीकार किया और बांका रवाना रवाना हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा भागलपुर पहुंची
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा भागलपुर पहुंची

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 6:12 PM IST

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा

भागलपुर:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादवजन विश्वास यात्रा पर हैं. जन विश्वास यात्रा का कारवां आज मंगलवार को भागलपुर जिले में है. अपने यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं एवं युवाओं की बड़ी भीड़ से गाड़ी में बैठकर ही हाथ दिखाकर अभिवादन स्वीकार किया और आगे रवाना आगे रवाना हुए. शाम तक रुकते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए बांका की ओर प्रस्थान किया. वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.

भागलपुर पहुंची तेजस्वी की यात्रा:तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता नवगछिया के मकंदपुर पर पहुंचे. युवा की भीड़ तेजस्वी यादव की एक झलक पाने एवं उसके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ी. तेजस्वी यादव अपने प्रचार वाहन पर ही सवार रहे. उनके साथ स्थानीय गोपालपुर विधानसभा से विधायक कैंडिडेट शैलेश यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उनके वाहन में मौजूद थे.

'हम चुनाव में मजा चखाएंगे':राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि जदयू के पलटीमार नीतीश कुमार को इस बार हम चुनाव में मजा चखाएंगे. राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे युवा नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन से ही देश को एक बेहतर नेतृत्व देंगे. हमारे विकास के लिए और बिहार को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. इस बार नितीश बाबू को करारा जवाब मिलेगा और उन्हें समझ में आ जाएगा की बार-बार अलटी पलटी नहीं मारनी चाहिए.

तेजस्वी का जबरा फैन :तेजस्वी के इस जन विश्वास यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र बना अपने शरीर पर राजद लिखवा कर हरे रंग की पेंटिंग लगाया वह युवक कहा तेजस्वी का जबरा फैन हूं. कुछ भी हो उनके ही साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें

'लोगों का मिल रहा प्यार, उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे', कटिहार में बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव का अररिया में जोरदार स्वागत, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पहनाया चांदी का मुकुट

ABOUT THE AUTHOR

...view details