पटना: बिहार की 40 लोकसभा सीटको लेकर एनडीए और महागठबंधन की ओर से ताबड़-तोड़ प्रचार हो रहा है. दो चरणों का चुनाव हो चुका है, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है, उसके लिए भी आज प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के मामले में तेजस्वी यादव बिहार में सब पर भारी पड़ रहे हैं, उन्होंने अकेले गठबंधन की कमान संभालते हुए अब तक 101 जनसभा की है, वहीं नीतीश कुमार ने 32 जनसभा और 5 रोड शो किया है.
बीजेपी के दिग्गजों की जनसभा: बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सभी स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं, जहां एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच बार बिहार का दौरा कर सात जनसभा कर चुके हैं, गृह मंत्री अमित शाह की भी चार जनसभा हो चुकी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार जनसभा तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पांच जनसभा हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी दो जनसभा हुई है.
तेजस्वी ने अकेले संभाली गठबंधन की कमान: लेकिन बिहार में इन सब पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भारी पड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अब तक 101 जनसभा की है. तेजस्वी यादव ने अकेले महागठबंधन का मोर्चा संभाल रखा है, क्योंकि राहुल गांधी की अब तक केवल एक जनसभा हुई है. उस जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आए थे, लेकिन उसके बाद राहुल बिहार नहीं आए हैं. अभी तक प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी की एक भी सभा नहीं हुई है.
मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी की जनसभा: तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से प्रतिदिन 4 से 5 जनसभा कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ ना तो कांग्रेस और ना तो लेफ्ट का कोई नेता दिख रहा है. हालांकि कई जनसभा में तेजस्वी के साथ वीआईपी के मुकेश सहनी जरूर दिख रहे हैं. ऐसे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और लेफ्ट के नेता अपने तरीके से लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं, तो दूसरी तरफ एनडीए के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ कई केंद्रीय मंत्री अपनी ताकत दिखा रहे हैं.