बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाकुंभ हादसे पर तेजस्वी यादव ने जताया दुख, योगी सरकार से कर डाली ये मांग - MAHAKUMBH STAMPEDE

महाकुंभ हादसे पर तेजस्वी यादव ने दुख जताते हुए यूपी सरकार से कमी को ठीक करने की मांग की है.

TEJASHWI YADAV on MAHAKUMBH STAMPEDE
महाकुंभ हादसे पर तेजस्वी यादव ने जताया दुख (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2025, 5:12 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महाकुंभ के घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ जिन लोगों की मौत हुई है, भगवान से हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि वहां की सरकार को चाहिए कि जो व्यवस्था है उसको और बेहतर करें. पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था की जाए.

महाकुंभ हादसे पर तेजस्वी ने जताया दुख :दरअसल, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम नोज पर दूसरे शाही स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा था. उसी दरम्यान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई. एक-दूसरे को कुचलते हुए लोग भागने लगे. हादसे में 10-12 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. तेजस्वी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

महाकुंभ हादसे पर तेजस्वी यादव ने जताया दुख (ETV Bharat)

'पराजय सिन्हा हैं विजय सिन्हा': तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा आप पर आरोप लगा रहे हैं कि आप जब पथ निर्माण मंत्री थे आपके विभाग के करोड़ों रुपए का घालमेल हुआ है, इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि विजय सिंह अज्ञानी व्यक्ति हैं. उन्हें हम विजय सिन्हा नहीं पराजय सिन्हा कहें तो कोई गलत नहीं होगा.

"विजय सिन्हा क्या बोलेंगे जिन्हें न सम्राट चौधरी भाव देते हैं ना ही मुख्यमंत्री भाव देते हैं. उन्हें खुद पर विश्वास नहीं हो रहा है कि वह डिप्टी सीएम हो गए हैं. उनके यहां होड़ मची हुई है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव को कौन कितना गाली देता है, लेकिन समय आएगा तब सबका हिसाब होगा."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'क्या अपने ससुर पर आरोप लगाएंगे': तेजस्वी ने झल्लाते हुए कहा कि विजय सिन्हा मुझपर आरोप नहीं लगाएंगे तो क्या अपने ससुर पर आरोप लगाएंगे. वहीं उन्होंने भागलपुर के सांसद अजय मंडल के द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ भी होगा, नीतीश कुमार मौनी बाबा बने रहेंगे. नीतीश कुमार पूरी तरह से चुप रहेंगे. फिर चाहे कोई मारपीट करें या फिर 200 राउंड गोलियां चलाए.

कुल मिलाकर देखें तो तेजस्वी यादव में जहां एक तरफ महाकुंभ के घटना को लेकर दुख जताया है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर जमकर हमला किया है.

ये भी पढ़ें

'महाकुंभ में भगदड़ की वजह बदइंतजामी', योगी सरकार पर भड़के विपक्षी दलों के नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details