पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल काफी एक्टिव हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इसके लिए आज वो जमुई के तारापुर में रवाना हुए. निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने फिर बीजेपी को घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग मुद्दों की बात नहीं करते हैं. बीजेपी वाले बताएं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा, बिहार को विशेष पैकेज कब मिलेगा? वो इन मुद्दों पर बात नहीं करेंगे, सिर्फ मुद्दों से भटकाने की बात करेंगे.
"भारतीय जनता पार्टी के लोगों को बिहार के युवाओं की बेरोजगारी नहीं दिखती है. बिहार के गरीबों और मजदूरों की समस्या नहीं दिखती है, सिर्फ और सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर यहां पर आकर भाषण देते हैं, जबकि मुद्दे की बात कभी नहीं करते हैं."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
पीएम और गृह मंत्री पर साधा निशाना: आगे उन्होंने बीजेपी को रोजगार के नाम पर घेरते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री हो या गृह मंत्री जब भी बिहार आते हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपनी सरकार के बारे में बताते हैं, लेकिन कितने युवाओं को रोजगार दिया इसके बारे में कुछ नहीं बताते हैं. किसानों के लिए क्या-क्या किया कुछ नहीं बताते हैं. अभी भी महंगाई से आम जनता परेशान है. महंगाई कैसे बढ़ रही है, इन सब के बारे में कुछ नहीं बताते हैं.
बीजेपी वाले तानाशाह- तेजस्वी: तेजस्वी ने बीजेपी को तानाशाह बताते हुए कहा कि जनता देख रही है कि यह किस तरह का तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. ये दावा करते हैं कि बिहार में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे, समझ लीजिए किस आधार पर यह लोग इस तरह दावा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि बिहार के हालात में कैसे सुधार होगा, बिहार से पलायन कैसे रुकेगा इन सब बातों पर एनडीए के कोई भी नेता कुछ नहीं बोलते हैं और ना ही कुछ जवाब देते हैं.
बीजेपी के चुनावी मुद्दे पर बोला हमला:यह किस मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ना चाहते हैं यह जनता जानती है. सिर्फ इनका कहना है कि मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ रहे हैं, आखिर किस चीज की गारंटी की बात यह कर रहे हैं, जनता यह सवाल पूछ रही है. बीजेपी के बड़े से बड़े नेता आ रहे हैं लेकिन किसी मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं, जनता ऐसे लोगों को निश्चित तौर पर जवाब देने का काम करेगी.