ETV Bharat / education-and-career

मैट्रिक-इंटर-JEE-NEET के अभ्यर्थी जरूर यह खबर पढ़ें, BSEB अध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट

बीएसईबी अध्यक्ष ने अगले वर्ष होने वाले मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए अपडेट दिया है. साथ ही सुपर 50 की बारे में बड़ी जानकारी दी.

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में 70.25% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

''कक्षा 9-10 में कल 16 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 194697 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो सफलता का 73.77% है. वहीं कक्षा 11-12 के लिए कुल 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 103050 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो सफलता का 64.44% है.''- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

आनंद किशोर से खास बातचीत. (ETV Bharat)

नीट-जेईई के लिए विशेष तैयारी : आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीते वर्ष नई पहल शुरू की. जिसमें बिहार बोर्ड के पढ़ने वाले छात्रों को समिति की ओर से निशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करानी शुरू की गई. इसे सुपर 50 कहा जाता है. जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए कुल 200 छात्र-छात्राओं को चुना जाता है. जिसमें 100 छात्र और 100 छात्राएं होती हैं. 50-50 मेडिकल यानी 100 और 50-50 इंजीनियरिंग के छात्र होते हैं. चुल चार बैच होते हैं.

''पटना में आवासीय प्रबंध है, जबकि इसके अलावा 9 प्रमंडल में गैर आवासीय प्रबंध है. पटना की आवासीय क्षेत्र में जेईई की तैयारी के लिए 1812 और नीट की तैयारी के लिए 2074 आवेदन आए हैं. वहीं गैर आवासीय प्रबंधन में 3213 जेईई और 3661 नीट की तैयारी के लिए आवेदन प्राप्त हैं.''- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

25 नवंबर तक करें आवेदन : आनंद किशोर ने बताया कि निशुल्क जेईई और नीट की तैयारी के लिए अभ्यर्थी जो बिहार बोर्ड से 11वीं कक्षा में दाखिला लिए हैं, वह 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए दाखिला लिया जाएगा. बेहतर शिक्षकों के निर्देशन में सुपर 50 के क्लासेस चल रहे हैं. यहां बच्चों का सभी स्टडी मैटेरियल पूरी तरह निशुल्क होता है. अवासीय प्रबंधन में बच्चों को मिसलेनियस खर्च के लिए महीने का ₹400 दिया जाता है जबकि गैर आवासीय प्रबंधन में बच्चों को महीने का ₹1000 दिया जाता है ताकि वह अपनी पढ़ाई की अन्य जरूरत को पूरी कर सकें.

एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी करते आनंद किशोर
एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी करते आनंद किशोर (ETV Bharat)

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के फॉर्म भरने की आखिरी तिथि : आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक 2025 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 23 नवंबर है, जबकि इंटरमीडिएट 2025 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 23 नवंबर से बढ़ाकर 25 नवंबर कर दी गई है. इसके अलावा कक्षा 11वीं के लिए बच्चों का नामांकन ओएफएसएस में अपडेट करने के लिए पोर्टल को 19 नवंबर से 21 नवंबर के लिए खोला गया है.

''बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए पूरे बिहार के लिए यह ओपन किया गया है, ताकि बच्चे जो इस बार 11वीं कक्षा में दाखिला लिए हैं वह ओएफएसएस में अपना दाखिला अपलोड कर सकें. मैट्रिक 2025 के लिए 1557646 आवेदन और इंटरमीडिएट 2025 के लिए 1274069 आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं.''- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

बिहार बोर्ड इस्तेमाल करेगा एआई : आनंद किशोर ने यह भी बताया कि अगले वर्ष से बच्चों का फॉर्म भरते समय एआई, मशीन लर्निंग और चाटबॉट जैसे एआई टूल का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसा इसलिए ताकि जो लोग भी उम्र कम करने के लिए नाम में थोड़ा बहुत परिवर्तन करके दोबारा से फॉर्म भरने की कोशिश करते हैं वह ऐसा नहीं कर सके. डेट ऑफ बर्थ के वेरिफिकेशन के लिए मैट्रिक का डॉक्यूमेंट महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में आगे से यह नहीं हो सकेगा. इसके अलावा अगले वर्ष से बिहार बोर्ड अपने प्रक्रिया का आईएसओ सर्टिफिकेशन कराएगा. इसके लिए मेजर्स TQMS pvt Ltd. ने निविदा हासिल किया है और कंपनी को वर्क आर्डर भी दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार STET का रिजल्ट जारी, दोनों पेपर में 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास

नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, BPSC के TRE की तर्ज पर होगी सक्षमता परीक्षा, आनंद किशोर का ऐलान

4 लाख 29 हजार 159 अभ्यर्थी हुए सफल, BSEB ने जारी किया डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में 70.25% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

''कक्षा 9-10 में कल 16 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 194697 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो सफलता का 73.77% है. वहीं कक्षा 11-12 के लिए कुल 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 103050 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो सफलता का 64.44% है.''- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

आनंद किशोर से खास बातचीत. (ETV Bharat)

नीट-जेईई के लिए विशेष तैयारी : आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीते वर्ष नई पहल शुरू की. जिसमें बिहार बोर्ड के पढ़ने वाले छात्रों को समिति की ओर से निशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करानी शुरू की गई. इसे सुपर 50 कहा जाता है. जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए कुल 200 छात्र-छात्राओं को चुना जाता है. जिसमें 100 छात्र और 100 छात्राएं होती हैं. 50-50 मेडिकल यानी 100 और 50-50 इंजीनियरिंग के छात्र होते हैं. चुल चार बैच होते हैं.

''पटना में आवासीय प्रबंध है, जबकि इसके अलावा 9 प्रमंडल में गैर आवासीय प्रबंध है. पटना की आवासीय क्षेत्र में जेईई की तैयारी के लिए 1812 और नीट की तैयारी के लिए 2074 आवेदन आए हैं. वहीं गैर आवासीय प्रबंधन में 3213 जेईई और 3661 नीट की तैयारी के लिए आवेदन प्राप्त हैं.''- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

25 नवंबर तक करें आवेदन : आनंद किशोर ने बताया कि निशुल्क जेईई और नीट की तैयारी के लिए अभ्यर्थी जो बिहार बोर्ड से 11वीं कक्षा में दाखिला लिए हैं, वह 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए दाखिला लिया जाएगा. बेहतर शिक्षकों के निर्देशन में सुपर 50 के क्लासेस चल रहे हैं. यहां बच्चों का सभी स्टडी मैटेरियल पूरी तरह निशुल्क होता है. अवासीय प्रबंधन में बच्चों को मिसलेनियस खर्च के लिए महीने का ₹400 दिया जाता है जबकि गैर आवासीय प्रबंधन में बच्चों को महीने का ₹1000 दिया जाता है ताकि वह अपनी पढ़ाई की अन्य जरूरत को पूरी कर सकें.

एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी करते आनंद किशोर
एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी करते आनंद किशोर (ETV Bharat)

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के फॉर्म भरने की आखिरी तिथि : आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक 2025 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 23 नवंबर है, जबकि इंटरमीडिएट 2025 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 23 नवंबर से बढ़ाकर 25 नवंबर कर दी गई है. इसके अलावा कक्षा 11वीं के लिए बच्चों का नामांकन ओएफएसएस में अपडेट करने के लिए पोर्टल को 19 नवंबर से 21 नवंबर के लिए खोला गया है.

''बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए पूरे बिहार के लिए यह ओपन किया गया है, ताकि बच्चे जो इस बार 11वीं कक्षा में दाखिला लिए हैं वह ओएफएसएस में अपना दाखिला अपलोड कर सकें. मैट्रिक 2025 के लिए 1557646 आवेदन और इंटरमीडिएट 2025 के लिए 1274069 आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं.''- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

बिहार बोर्ड इस्तेमाल करेगा एआई : आनंद किशोर ने यह भी बताया कि अगले वर्ष से बच्चों का फॉर्म भरते समय एआई, मशीन लर्निंग और चाटबॉट जैसे एआई टूल का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसा इसलिए ताकि जो लोग भी उम्र कम करने के लिए नाम में थोड़ा बहुत परिवर्तन करके दोबारा से फॉर्म भरने की कोशिश करते हैं वह ऐसा नहीं कर सके. डेट ऑफ बर्थ के वेरिफिकेशन के लिए मैट्रिक का डॉक्यूमेंट महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में आगे से यह नहीं हो सकेगा. इसके अलावा अगले वर्ष से बिहार बोर्ड अपने प्रक्रिया का आईएसओ सर्टिफिकेशन कराएगा. इसके लिए मेजर्स TQMS pvt Ltd. ने निविदा हासिल किया है और कंपनी को वर्क आर्डर भी दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार STET का रिजल्ट जारी, दोनों पेपर में 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास

नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, BPSC के TRE की तर्ज पर होगी सक्षमता परीक्षा, आनंद किशोर का ऐलान

4 लाख 29 हजार 159 अभ्यर्थी हुए सफल, BSEB ने जारी किया डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.