पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा करने वाले हैं. इसपर नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सवाल खड़े कर रहे हैं. एक बार फिर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला किया है.
'चाय-पानी में 104 करोड़ करेंगे खर्च': तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा और महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 104 करोड़ चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 114 करोड़ रुपये सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे. इसके अलावा 150 करोड़ एक पीआर कंपनी को भी दिया जाएगा.
"हमारे दस लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख्स ने कि पैसाकहां से लाएगा? नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा? वही शख़्स गरीब राज्य के खजाने का 225,7800000 से अधिक अब अपनी बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय-पानी पर खर्च कर रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी ने साझा किया संकल्प पत्र: तेजस्वी यादव ने ग्रामीण विकास विभाग की एक अधिसूचना भी शेयर की है, जो 20 नवंबर 2024 का है. इसमें लिखा है कि राज्य में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने और इसके लिए राशि रुपये 225.78 करोड़ (दो सौ पचीस करोड़ अठहत्तर लाख) व्यय की स्वीकृति.
104.1093 करोड़ रुपये व्यय की स्वीकृति:इस पत्र में आगे लिखा है कि इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित महिला सशक्तिकरण की योजनाओं का गहन प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि इसका लाभ सशक्त एवं पारदर्शी तरीके से अंतिम स्तर तक पहुंच सके. इस के लिए सूचना एवं संचार के आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा, जिस पर कुल एक सौ चार करोड़ दस लाख तिरानवे हजार रुपये (104.1093 करोड़) व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी है.