नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च में होने की उम्मीद है. उससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपना नया कप्तान चुन लिया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो, एलएसजी इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुन सकती है.
कौन होगा LSG का कप्तान
LSG ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने वाले उनके पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब आईपीएल इतिहास का यह सबसे महंगा खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तान करते हुए नजर आ सकता है. ऋषभ पंत एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Rishabh Pant is set to be named captain of Lucknow Super Giants (LSG) ahead of IPL 2025 after becoming the most expensive player in the IPL 2025 mega auction.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 18, 2025
After being led by KL Rahul for their first three seasons, LSG decided to not retain him
Full story:… pic.twitter.com/lCRs7YixtO
ये खिलाड़ी भी कप्तानी का दावेदार
एलएसजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान का नाम शामिल था. ऐसे में निकोलस पूरन भी कप्तानी का एक विकल्प हो सकते हैं. पूरन ने टीम के लिए पहले भी कप्तानी की है. अब टीम अगर चाहे तो पूरन को कप्तान नियुक्त कर सकती है. पूरन भी कप्तानी के एक दावेदार हैं.
🚨 CAPTAIN RISHABH PANT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025
- Pant set to be named as the LSG skipper for IPL 2025. (Espncricinfo). pic.twitter.com/7SqKNAaXtY
लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी सोमवार को कोलकाता में आरपीएसजी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाली है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान के नाम का ऐलान होने की उम्मीद है. पंत को अगर कप्तान बनाया जाएगा तो पूरन उपकप्तान हो सकते हैं.