बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मांझी इस्तीफा दें, चिराग पुराना वीडियो सुनें, नीतीश बेचारे हैं' आरक्षण को लेकर तेजस्वी ने किसी को नहीं छोड़ा - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Yadav: आरक्षण के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने मांझी से पूछा कि आप और आपका परिवार क्रीमी लेयर में आते हैं या नहीं? आंदोलन करने से पहले क्या आप त्याग पत्र देंगे? साथ ही तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान का कई वीडियो है जिसमें उन्होंने कहा था कि संपन्न दलित को आरक्षण छोड़ देना चाहिए. आखिर मांझी और चिराग के राग अलग-अलग क्यों हैं?

Tejashwi Yadav
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 6:59 PM IST

तेजस्वी यादव का हमला (ETV Bharat)

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार कोटे में कोटा को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी हम लोगों ने एससी एसटी आरक्षण के बारे में सब बात क्लियर कर दिया था. हम लोग नहीं चाहते हैं कि एससी एसटी आरक्षण में कहीं भी क्रीमी लेयर हो या कोटे में कोटे की बात हो.

तेजस्वी ने मांझी से की इस्तीफा देने की मांग: तेजस्वी यादव ने साफ- साफ कहा कि आज कई संगठन और विपक्षी दल भारत बंद किए हैं. निश्चित तौर पर एससी एसटी समाज में नाराजगी है. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला लिया था उसको लेकर उनका विरोध जारी है. उन्होंने कहा कि मांझी जी क्यों इस भारत बंद को लेकर बोल रहे हैं, वह हमें पता नहीं है. वह क्रीमी लेयर की बात करते हैं, कोटा में कोटा की बात करते हैं, सबसे पहले तो उन्हें ही अपना पद छोड़ना चाहिए.

चिराग पासवान को लेकर क्या बोले तेजस्वी: वहीं उन्होंने कहा कि चिराग पासवान कुछ और कह रहे हैं. मांझी जी कुछ और कह रहे हैं. आप समझ लीजिए एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर इन लोगों की सोच क्या है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान का बयान एक बार हमने सुना था, उन्होंने कहा था कि जो सुखी संपन्न लोग हैं वह आरक्षण छोड़ दे. आज कुछ कुछ बोल रहे हैं.

"लगातार कई विभागों द्वारा एकल पद निकालकर आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है, लेकिन नीतीश कुमार भी इसको लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. उनके मुंह में दही जम गया है. वैसे नीतीश कुमार मजबूर हैं, वह बोल भी नहीं कुछ सकते हैं."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

पीएम मोदी पर हमला: वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमलोग लगातार कहते रहे हैं कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी है. अब उसकी तस्वीर सामने आ गई है. बाबा साहेब ने जो संविधान में आरक्षण दिया है, उसमें तो क्रीमी लेयर की बात ही नहीं होनी चाहिए. सबको बराबरी में लाने के लिए ये अधिकारी दिया गया. लेकिन मोदी जी के राज में दलितों को बांटा जा रहा है. क्रीमी लेयर की बात हो रही है. आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. एकल पद किया जा रहा है.लेटरल एंट्री का हमने विरोध किया. हम लोग चाहते हैं कि लोगों को न्याय मिले.

'लाचार..बेचारे हैं नीतीश':तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा कि वे तो मुंह में दही जमाकर बैठे हुए हैं. नीतीश कुमार तो बेचारे लाचार हैं, बेचारे हैं. दरअसल एसएसी एसटी आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से हंगामा हो रहा है. खुद एनडीए के घटक दलों के विचार अलग-अलग हैं. इसको लेकर विपक्ष डबल इंजन की सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें

'एक IPS ऑफिसर को अपनी बारात निकालने के लिए सुरक्षा मांगनी पड़ती है, तो फिर कैसे क्रीमीलेयर का प्रावधान कर सकते हैं'- चिराग पासवान - CHIRAG PASWAN

आज भारत बंद, पटना में बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज, आरा और दरभंगा में ट्रेनें रोकीं - BHARAT BANDH

ABOUT THE AUTHOR

...view details