पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार कोटे में कोटा को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी हम लोगों ने एससी एसटी आरक्षण के बारे में सब बात क्लियर कर दिया था. हम लोग नहीं चाहते हैं कि एससी एसटी आरक्षण में कहीं भी क्रीमी लेयर हो या कोटे में कोटे की बात हो.
तेजस्वी ने मांझी से की इस्तीफा देने की मांग: तेजस्वी यादव ने साफ- साफ कहा कि आज कई संगठन और विपक्षी दल भारत बंद किए हैं. निश्चित तौर पर एससी एसटी समाज में नाराजगी है. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला लिया था उसको लेकर उनका विरोध जारी है. उन्होंने कहा कि मांझी जी क्यों इस भारत बंद को लेकर बोल रहे हैं, वह हमें पता नहीं है. वह क्रीमी लेयर की बात करते हैं, कोटा में कोटा की बात करते हैं, सबसे पहले तो उन्हें ही अपना पद छोड़ना चाहिए.
चिराग पासवान को लेकर क्या बोले तेजस्वी: वहीं उन्होंने कहा कि चिराग पासवान कुछ और कह रहे हैं. मांझी जी कुछ और कह रहे हैं. आप समझ लीजिए एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर इन लोगों की सोच क्या है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान का बयान एक बार हमने सुना था, उन्होंने कहा था कि जो सुखी संपन्न लोग हैं वह आरक्षण छोड़ दे. आज कुछ कुछ बोल रहे हैं.
"लगातार कई विभागों द्वारा एकल पद निकालकर आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है, लेकिन नीतीश कुमार भी इसको लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. उनके मुंह में दही जम गया है. वैसे नीतीश कुमार मजबूर हैं, वह बोल भी नहीं कुछ सकते हैं."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा