पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है किजेपी नड्डा दिल्ली से बड़े-बड़े बैग लाकर बिहार में कैश बंटवा रहे हैं. जेपी नड्डा के इस काम में जांच एजेंसियां भी उनकी मदद कर रही है.तेजस्वी यादव ने यह आरोप जेपी नड्डा द्वारा मीसा भारती के नाम का मतलब बताए जाने के बाद लगाया.
'जेपी नड्डा दिल्ली से कैश लाकर बांट रहे': तेजस्वी यादव ने कहा कि'मुझेखबर मिल रही है कि जेपी नड्डा दिल्ली से बड़े-बड़े बैग उठा कर लाए हैं. जहां-जहां चुनाव हो रहा है, वहां बांट रहे हैं. चेक करवा ले, मैं झूठ नहीं बोल रहा, यह आरोप सत्य है. जांच एजेंसियां भी इसमें खुलकर मदद कर रही हैं. दिल्ली से आरहे हैं, पांच बैग भर-भर कर ला रहे हैं और क्षेत्रों में बांटा जा रहा है.'
पूर्णिया सीट को लेकर तेजस्वी का बयान: अपने चुनावी प्रचार के बाद पटना एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी यादव ने पूर्णीया सीट पर पप्पू यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि देश में चुनाव सिर्फ इंडिया बनाम एनडीए है. इंडिया गठबंधन संविधान बचाना चाहती है, और एनडीए वाले नागपुरिया कानून लाना चाहते हैं. उन्होंने पप्पू यादव का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि वह इंडिया के साथ नहीं है, इसका मतलब वह संविधान के खिलाफ है.
पीएम के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार: तेजस्वी ने पीएम के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग मंगलसूत्र बेचने की बात कर रहे हैं. उनसे पूछना चाहिए कि मंगलसूत्र किसके लिए पहना जाता है, सुहाग के लिए ना. लेकिन पीएम मोदी ने देश में क्या किया है ? कोरोना के समय में कितने लोगों की मौत हुई. पुलवामा में कितने लोग शहीद हुए, चीन जब-जब हमला करता है, तब-तब किसी ना किसी माता-बहनों का सुहाग छिन जाता है. इस सबका जवाब वह नहीं देंगे, सिर्फ कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं.