पटनाःबिहार में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त होने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने की बात भी कह रहे हैं. इसी क्रम में वो बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव सबूत लाकर दें तो आर्थिक अपराध इकाई से इसकी जांच कराएंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, सबको पता है.
"कैसे होता और क्यों होता है बिहार में सबको पता है. ये किसी से छुपा नहीं है कि बिहार में किस हिसाब से ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल हो रहा है. मुख्यमंत्री के आसपास जो चमचे बेलचे हैं वही लोग खुलेआम करते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
बिहार में क्यों बढ़ा अपराधः तेजस्वी यादव ने कहा कि इन्हीं वजहों से बिहार में अपराध बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार के डीजीपी के पास कोई पावर नहीं है. उनके एक रिकमेंडेशन को नहीं माना जा रहा है. मुख्यमंत्री के आस पास रहने वाले अधिकारी पैसे लेकर सारा काम कर रहे हैं, इसलिए बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति गड़बड़ा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह सब जानती है.