बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार का अपराधियों से रिश्ता है' तेजस्वी यादव का सीएम पर एक और बड़ा अटैक - Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने बाहुबली अनंत सिंह का नाम लिए बगैर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस अपराधी को पुलिस ने घर में AK-47 रखवाने के जुर्म में अरेस्ट किया था. उससे मिलने नीतीश कुमार उसके घर गए थे.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 11:07 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेतातेजस्वी यादव ने जदयू पर अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए उसपर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है.

'JDU के नेता अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं':तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं. फिर उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते हैं.

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर एक और बड़ा अटैक (ETV Bharat)

'जदयू के नेता शराब तस्करी में शामिल': तेजस्वी यादव शराब तस्करी को लेकर भी नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में शराब तस्करी के लिए भी जेडीयू नेताओं के पुलिस अधिकारियों के साथ मिली भगत है. उन्होंने कहा कि सीएम की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते हैं.

अनंत सिंह के बहाने मुख्यमंत्री पर निशाना: वहीं 9 सितंबर को बाहुबली अनंत सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी, इसको लेकर तेजस्वी यादव ने लिखा है कि कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके अपराधी एवं कई अन्य जघन्य मामलों में वांछित अपराधी चंद दिन पूर्व सीएम आवास में मुख्यमंत्री से घंटों मिलकर आए हैं. इससे पूर्व शराब माफिया भी मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले थे. जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में AK-47 रखवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था, 3-4 दिन पूर्व उसी से मिलने सीएम उसके घर गए थे.

तेजस्वी का नीतीश से सवाल: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी बताए कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है? तेजस्वी यादव ने इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब तक का सबसे बड़ा निशाना साधा है. अब देखना होगा कि जदयू के नेता तेजस्वी के इस आरोप का जवाब किसी रूप में देते हैं.

जदयू नेता की शराबकांड में संलिप्तता: बता दें कि नालंदा के अस्थावां प्रखंड अध्यक्ष पर शराब कांड में संलिप्तता के बाद कार्रवाई की गई है और अध्यक्ष सीताराम प्रसाद को पार्टी से निकाल दिया गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जदयू से निष्कासित कर दिया है. इसी पर तेजस्वी ने सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें

बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बनेंगी मंत्री? नीतीश से मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज - Nitish Kumar met Anant Singh

'छोटे सरकार' से मिलने पहुंचे 'सरकार', नीतीश और अनंत सिंह की मुलाकात के मायने क्या..? - CM Nitish Kumar

नीतीश की पार्टी के बड़े नेता कर रहे थे शराब पार्टी, JDU ने सभी पदों से किया बर्खास्त, निकाला बाहर - JDU Expelled Sitaram Prasad

ABOUT THE AUTHOR

...view details