मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है.तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा की अगुवाई में टीम ने अतिक्रमण करके करवाए जा रहे अवैध निर्माण के काम को रोका है. शासकीय कन्या शाला गोदरीपारा के पास अतिक्रमण किया गया था.जहां पर निर्माण कार्य चल रहा था. इस जगह पर मकान बनाया जा रहा था. जिसे तहसीलदार के मौजूदगी में गिरा दिया गया.
एक्शन में चिरमिरी तहसीलदार, सूचना के बाद अवैध निर्माण को हटाया - तहसीलदार
Tehsildar Removed Illegal Construction चिरमिरी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है.तहसीलदार ने अतिक्रमण की सूचना पर टीम के साथ अवैध निर्माण को हटाया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 16, 2024, 5:45 PM IST
|Updated : Feb 16, 2024, 9:04 PM IST
''गोदरीपारा हाई सेकेंडरी स्कूल के बाउंड्री के पास एक दुकान का निर्माण किया जा रहा था. चार खांबे और सीट डाली गई थी. हमें जैसे सूचना मिली अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई.अवैध निर्माण को हटवा दिया गया. आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.'' शशि शेखर मिश्रा,तहसीलदार
तहसीलदार ने खड़े होकर की कार्रवाई :चिरमिरी तहसीलदार लगातार अवैध कार्यों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा को सूचना मिली कि अवैध तरीके से शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है.इस जगह पर कोई अतिक्रमण करके मकान बना रहा है.सूचना मिलने के बाद तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.मौके पर जाकर देखा तो शासकीय भूमि पर मकान का निर्माण किया जा रहा था.जिसके बाद तहसीलदार ने टीम को मकान को गिराने के निर्देश दिए.टीम ने भी बिना देरी किए निर्देश मिलने के बाद निर्माणाधीन मकान को जमींदोज कर दिया.