ETV Bharat / state

रायपुर से इंटरस्टेट गांजा तस्कर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की कार्रवाई - INTERSTATE GANJA SMUGGLER ARRESTED

मेरठ के तस्कर को गंज थाना इलाके से पकड़ा गया.

INTERSTATE GANJA SMUGGLER ARRESTED
इंटरस्टेट गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2025, 7:35 PM IST

रायपुर: गंज थाना पुलिस ने गुरुवार को मेरठ के इंटरस्टेट गांजा तस्कर अंकित जाटव को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 10 किलो गांजा जब्त किया गया है. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 2 लाख है. तस्कर के खिलाफ हुई कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही. आरोपी के खिलाफ गंज पुलिस ने धारा 20 B नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मेरठ का तस्कर रायपुर से गिरफ्तार: एडिशनल एसपी, क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंज थाना अंतर्गत नमस्ते चौक के पास घेराबंदी करके संदिग्ध युवक को पकड़ा गया. आरोपी से जब कड़ाई से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अंकित जाटव निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश का होना बताया है. बैग की तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से 10 किलो गांजा मिला है. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है.

नशे पर नकेल के लिए अभियान: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, सिरप और दूसरे नशे के सामानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नशे की तस्करी और खरीदी बिक्री पर रोकथाम के लिए 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंज थाना अंतर्गत नमस्ते चौक के पास से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

मादक पदार्थों का पुलिस ने किया विनष्टीकरण, बीएसपी भट्टी में जला गांजा, जमींदोज हुई नशीली सिरप और टेबलेट
गांजा तस्करी करते नाबालिक समेत चार गिरफ्तार, लाखों रुपयों का गांजा बरामद
तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, गांजा तस्करी मामले में हैं आरोपी

रायपुर: गंज थाना पुलिस ने गुरुवार को मेरठ के इंटरस्टेट गांजा तस्कर अंकित जाटव को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 10 किलो गांजा जब्त किया गया है. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 2 लाख है. तस्कर के खिलाफ हुई कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही. आरोपी के खिलाफ गंज पुलिस ने धारा 20 B नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मेरठ का तस्कर रायपुर से गिरफ्तार: एडिशनल एसपी, क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंज थाना अंतर्गत नमस्ते चौक के पास घेराबंदी करके संदिग्ध युवक को पकड़ा गया. आरोपी से जब कड़ाई से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अंकित जाटव निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश का होना बताया है. बैग की तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से 10 किलो गांजा मिला है. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है.

नशे पर नकेल के लिए अभियान: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, सिरप और दूसरे नशे के सामानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नशे की तस्करी और खरीदी बिक्री पर रोकथाम के लिए 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंज थाना अंतर्गत नमस्ते चौक के पास से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

मादक पदार्थों का पुलिस ने किया विनष्टीकरण, बीएसपी भट्टी में जला गांजा, जमींदोज हुई नशीली सिरप और टेबलेट
गांजा तस्करी करते नाबालिक समेत चार गिरफ्तार, लाखों रुपयों का गांजा बरामद
तीन जीआरपी आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, गांजा तस्करी मामले में हैं आरोपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.