ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : चुनाव के बीच बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षकों के सिर दोहरी जिम्मेदारी - CG CIVIC ELECTIONS 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के बीच इस बार बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही है.जिसमें छात्रों की तैयारी प्रभावित हो सकती है.

CG CIVIC ELECTIONS 2025
चुनाव के बीच बोर्ड की परीक्षाएं (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2025, 7:31 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है. 3 फरवरी तक नाम निर्देशन पत्रों की खरीदी, 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद तीन चरणों में मतदान होंगे. प्रथम चरण के लिए 17 फरवरी, दूसरे चरण में 20 फरवरी, तीसरे चरण में 23 फरवरी को मतदान होंगे. परिणामों की घोषणा 19, 22 और 25 फरवरी को होगी.

चुनाव के बीच परीक्षा की तैयारी : वहीं दूसरी ओर सीबीएसई और सीजीबोर्ड की डेट शीट जारी हो चुकी है. महाविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं भी फरवरी के अंत में शुरू होगी. ऐसे में सभी संस्थानों और शिक्षकों पर समय के अंदर कोर्स पूरा करने का दबाव है. एक मार्च से सीजी बोर्ड और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की परीक्षाएं शुरू होंगी. ऐसे में परीक्षा और तैयारी दोनों बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है. ट्रेनिंग और चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण शिक्षक समय पर कोर्स पूरा नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी की बात जरूर कही है.

चुनाव के बीच बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षकों के सिर दोहरी जिम्मेदारी (ETV BHARAT CHATTISGARH)
कॉलेज की डेट शीट भी जारी : कॉलेजों की मुख्य परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की है. इसमें सत्र 2024-25 स्नातक एवं स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (नियमित-स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक अंतिम अवसर) पाठ्यक्रमों के मुख्य परीक्षा-2024-25 की अनंतिम यानी अस्थाई समय सारणी जारी करते हुए कॉलेजों और परीक्षार्थियों के सुझाव मांगे गए हैं. इसमें किसी प्रकार का सुझाव या सुधार हो तो अधिसूचना जारी होने की तिथि से 7 दिवस भीतर लिखित रूप में विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली सत्र 2024-25 स्नातक एवं स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (नियमित-स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक अंतिम अवसर) पाठ्यक्रमों के मुख्य परीक्षा-2024-25 की अनंतिम (अस्थायी) समय-सारणी जारी की है.



कब कौन सी परीक्षा :

  • सीबीएसई-कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच
  • कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के मध्य
  • सीजी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 28 मार्च तक चलेगी
  • 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक होगी
  • कॉलेज की परीक्षाएं भी फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना

एक विद्यालय के सभी शिक्षकों की ड्यूटी एक दिन ही नहीं : इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि कोरबा जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है. जिन बच्चों का का परीक्षाफल कमजोर है, उनके विशेष कक्षाओं के लिए भी योजना बनाई जा रही है.

चुनाव के कारण शिक्षकों की ट्रेनिंग में भी ड्यूटी लग रही है. हमारा प्रयास है कि एक ही विद्यालय के सभी शिक्षकों की ड्यूटी एक ही दिन ना लगे. आधे शिक्षकों की किसी एक दिन तो आधे शिक्षकों की किसी दूसरे दिन ड्यूटी लगाकर समन्वय बनाया गया है. इस तरह से चुनाव और परीक्षाएं दोनों ही प्रभावित न हो ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है- तामेश्वर उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी

पहली बार एक साथ हो रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव : छत्तीसगढ़ में पहली बार शहरी और ग्रामीण सत्ता के लिए चुनाव एक साथ हो रहे हैं. 35 दिन में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी है. ये 35 दिन सीजी बोर्ड, सीबीएसई और के छात्रों की तैयारी पर भारी पड़ने की संभावना है. इलेक्शन और एग्जाम साथ-साथ होने के कारण छात्रों के रिजल्ट पर असर पड़ सकता है. चुनाव में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. ट्रेनिंग से लेकर वोटिंग और मतगणना की जिम्मेदारियां इन्हीं के कंधों पर होती हैं.

14 फरवरी से सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. फरवरी का पूरा महीना चुनाव में बीतेगा. इसी तरह सीजी बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है. वर्तमान में प्री-बोर्ड परीक्षा भी चल रही है. कुछ स्कूलों में प्री बोर्ड ली जा चुकी है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को अब खुद ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी. इन परिस्थितियों में इस बार बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर भी इस चुनाव का असर पड़ सकता है.

धमतरी में धरने पर बैठे विधायक ओंकार साहू, लगाए ये आरोप

धमतरी में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा ने लगाये यह आरोप

नगरीय निकाय चुनाव, धमतरी महापौर के लिए कांग्रेस ने विजय को दिया मौका, जानिए कौन है विजय गोलछा

कोरबा : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है. 3 फरवरी तक नाम निर्देशन पत्रों की खरीदी, 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद तीन चरणों में मतदान होंगे. प्रथम चरण के लिए 17 फरवरी, दूसरे चरण में 20 फरवरी, तीसरे चरण में 23 फरवरी को मतदान होंगे. परिणामों की घोषणा 19, 22 और 25 फरवरी को होगी.

चुनाव के बीच परीक्षा की तैयारी : वहीं दूसरी ओर सीबीएसई और सीजीबोर्ड की डेट शीट जारी हो चुकी है. महाविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं भी फरवरी के अंत में शुरू होगी. ऐसे में सभी संस्थानों और शिक्षकों पर समय के अंदर कोर्स पूरा करने का दबाव है. एक मार्च से सीजी बोर्ड और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की परीक्षाएं शुरू होंगी. ऐसे में परीक्षा और तैयारी दोनों बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है. ट्रेनिंग और चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण शिक्षक समय पर कोर्स पूरा नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी की बात जरूर कही है.

चुनाव के बीच बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षकों के सिर दोहरी जिम्मेदारी (ETV BHARAT CHATTISGARH)
कॉलेज की डेट शीट भी जारी : कॉलेजों की मुख्य परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की है. इसमें सत्र 2024-25 स्नातक एवं स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (नियमित-स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक अंतिम अवसर) पाठ्यक्रमों के मुख्य परीक्षा-2024-25 की अनंतिम यानी अस्थाई समय सारणी जारी करते हुए कॉलेजों और परीक्षार्थियों के सुझाव मांगे गए हैं. इसमें किसी प्रकार का सुझाव या सुधार हो तो अधिसूचना जारी होने की तिथि से 7 दिवस भीतर लिखित रूप में विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली सत्र 2024-25 स्नातक एवं स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (नियमित-स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक अंतिम अवसर) पाठ्यक्रमों के मुख्य परीक्षा-2024-25 की अनंतिम (अस्थायी) समय-सारणी जारी की है.



कब कौन सी परीक्षा :

  • सीबीएसई-कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच
  • कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के मध्य
  • सीजी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 28 मार्च तक चलेगी
  • 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक होगी
  • कॉलेज की परीक्षाएं भी फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना

एक विद्यालय के सभी शिक्षकों की ड्यूटी एक दिन ही नहीं : इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि कोरबा जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है. जिन बच्चों का का परीक्षाफल कमजोर है, उनके विशेष कक्षाओं के लिए भी योजना बनाई जा रही है.

चुनाव के कारण शिक्षकों की ट्रेनिंग में भी ड्यूटी लग रही है. हमारा प्रयास है कि एक ही विद्यालय के सभी शिक्षकों की ड्यूटी एक ही दिन ना लगे. आधे शिक्षकों की किसी एक दिन तो आधे शिक्षकों की किसी दूसरे दिन ड्यूटी लगाकर समन्वय बनाया गया है. इस तरह से चुनाव और परीक्षाएं दोनों ही प्रभावित न हो ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है- तामेश्वर उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी

पहली बार एक साथ हो रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव : छत्तीसगढ़ में पहली बार शहरी और ग्रामीण सत्ता के लिए चुनाव एक साथ हो रहे हैं. 35 दिन में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी है. ये 35 दिन सीजी बोर्ड, सीबीएसई और के छात्रों की तैयारी पर भारी पड़ने की संभावना है. इलेक्शन और एग्जाम साथ-साथ होने के कारण छात्रों के रिजल्ट पर असर पड़ सकता है. चुनाव में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. ट्रेनिंग से लेकर वोटिंग और मतगणना की जिम्मेदारियां इन्हीं के कंधों पर होती हैं.

14 फरवरी से सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. फरवरी का पूरा महीना चुनाव में बीतेगा. इसी तरह सीजी बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है. वर्तमान में प्री-बोर्ड परीक्षा भी चल रही है. कुछ स्कूलों में प्री बोर्ड ली जा चुकी है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को अब खुद ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी. इन परिस्थितियों में इस बार बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर भी इस चुनाव का असर पड़ सकता है.

धमतरी में धरने पर बैठे विधायक ओंकार साहू, लगाए ये आरोप

धमतरी में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा ने लगाये यह आरोप

नगरीय निकाय चुनाव, धमतरी महापौर के लिए कांग्रेस ने विजय को दिया मौका, जानिए कौन है विजय गोलछा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.