टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. टिहरी गढ़वाल जिले के 10 नगर निकायों के वोटों की गिनती चल रही है. टिहरी गढ़वाल की लंबगांव नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी के रोशन रांगड़ 453 मतों से विजय हुए. चमियाला नगर पंचायत से भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद सिंह राणा की 241 मतों से जीत हो गई है.
टिहरी नगर पालिका पर निर्दलीय जीता: टिहरी नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत ने अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया है. मोहन सिंह रावत को 5418 मत मिले. वही कांग्रेस के कुलदीप पंवार दूसरे स्थान पर रहे उन्हें 1977 मत मिले. तीसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी को 1843 मत ही मिले. मोहन सिंह रावत ने 3441 मतों से जीत दर्ज की. जीत के बाद मोहन सिंह रावत ने नई टिहरी नगर पालिका के क्षेत्र वासियों का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि समस्त नई टिहरी नगर पालिका क्षेत्र वासियों की जीत है, जिन्होंने बढ़ चढ़ कर मेरे पक्ष में मतदान किया. नई टिहरी नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी का अध्यक्ष पद पर जीतने का मिथक बरकरार रहा. आज तक इस सीट पर कोई भी राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सके. टिहरी सीट पर हमेशा निर्दलीयों का दबदबा रहा है. मोहन सिंह रावत ने कहा कि मैंने सबसे पहले जो जनता से वादे किए, उन पर कार्य करूंगा और जनता के बीच रहकर शहरवासियों के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा रहूंगा. बीजेपी ने टिहरी नगर पालिका सीट पर काफी जोर लगाया था. सीएम धामी ने यहां आकर खुद प्रचार किया था.
टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत 04 नगर पालिका परिषद एवं 06 नगर पंचायतों कुल 10 नगर निकायों में मतगणना संपन्न हो गई है. बीजेपी ने 6 निकायों में जीत हासिल की है. तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं. देवप्रयाग से बीजेपी की प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है.
अध्यक्ष पद पर नगरपालिका टिहरी से निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत, नगरपालिका चम्बा से भाजपा प्रत्याशी शोभनी धनोला, नगरपालिका मुनि की रेती से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण, नगर पंचायत लम्बगांव से भाजपा प्रत्याशी रोशन सिंह रांगड़, नगर पंचायत घनसाली से भाजपा प्रत्याशी आनन्द बिष्ट, नगर पंचायत चमियाला से भाजपा प्र्रत्याशी गोविन्द सिंह राणा, नगर पंचायत गजा से निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान, नगर पंचायत कीर्तिनगर से भाजपा प्रत्याशी राकेश मोहन, नगर पंचायत तपोवन से भाजपा प्रत्याशी विनीता देवी ने की जीत दर्ज. देवप्रयाग से बीजेपी की ममता निर्विरोध जीत चुकी हैं.