उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी शाह का हलफनामा, दंपति के पास करीब 200 करोड़ की संपत्ति, 5 सालों में नहीं बढ़े राज परिवार के सोने-चांदी के दाम! - lok sabha election 2024

Tehri Garhwal Lok Sabha seat उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति से जुड़ा शपथ पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने बताया उनके पास करीब सात करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि उनके पति के पास 193 करोड़ की संपत्ति है.

BJP प्रत्याशी शाह का हलफनामा
BJP प्रत्याशी शाह का हलफनामा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 11:14 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 4:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट बीजेपी ने माला राज्यलक्ष्मी शाह को मैदान में उतारा है. माला राज्यलक्ष्मी शाह अपना नामांकन कर चुकी हैं. माला राज्यलक्ष्मी शाह ने नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को जो शपथ पत्र दिया है, उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का भी ब्यौरा दिया है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि पिछले पांच सालों में माला राज्यलक्ष्मी शाह की संपत्ति करीब सवा करोड़ रुपए बढ़ी है. साथ ही माला राज्यलक्ष्मी शाह के पति मनुजेंद्र शाह की संपत्ति भी पिछले पांच सालों में अच्छी खासी बढ़ी है.

बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने बीती 26 मार्च को टिहरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया था. माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अपनी संपत्ति को लेकर जो हलफनामा दिया था, उसमें उन्होंने बताया कि साल 2022-23 में उन्होंने 23 लाख 84 हजार 648 रुपए और उनके पति मनुजेंद्र शाह ने 6 करोड़ 92 लाख 62 हजार 085 रुपए का आईटीआर फाइल किया है.

वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 के हलफनामे में माला राज्यलक्ष्मी शाह ने बताया कि साल 2017-18 में उन्होंने 16 लाख 64 हजार 412 रुपए और उनके पति ने 1 करोड़ 83 लाख 96 हजार 913 रुपए का आईटीआर दाखिल किया था. माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अपनी आय का साधन सांसद वेतन व ब्याज बताया है, जबकि पति की आय के साधन को ब्याज और किराया बताया है.

BJP प्रत्याशी शाह का हलफनामा

पांच सालों में रानी ने उतारा साढ़े 3 करोड़ रुपए का लोन: लोकसभा चुनाव 2019 के हलफनामे में माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अपनी कुल चल-अचल संपत्ति की कीमत करीब पांच करोड़ 77 लाख 88 हजार 629 रुपए बताई थी. साथ ही उन पर तीन करोड़ रुपए का लोन भी था. इसके साथ ही खरीदी गई संपत्ति की कीमत 90 लाख रुपए बताई गई थी, जबकि 2024 में भरे गए शपथ पत्र के अनुसार रानी के पास 6 करोड़ 96 लाख 26 हजार 415 रुपए की चल संपत्ति है, यानी पिछले पांच सालों में न सिर्फ रानी की चल संपत्ति 1 करोड़ 20 लाख रुपए बढ़ गई है, उन्होंने साढ़े तीन करोड़ रुपए का लोन भी भर दिया है. इसके साथ ही इस बार भी रानी ने अपने से अर्जित संपत्ति की कीमत 90 लाख ही बताई है. यानी पांच सालों में अर्जित संपत्ति की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

पति की संपत्ति में हुआ इजाफा:साल 2019 में चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में माला राज्यलक्ष्मी ने अपने पति मनुजेंद्र शाह की चल-अचल संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था, उसके हिसाब से मनुजेंद्र शाह के पास करीब 29 करोड़ 67 लाख 37 हजार 272 रुपए था. वहीं उनके पति को विरासत में करीब 143 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली थी. मनुजेंद्र शाह पर 16 करोड़ रुपए का लोन भी था, लेकिन साल 2024 में मनुजेंद्र शाह की चल संपत्ति करीब 46 करोड़ 08 लाख 24 हजार 676 रुपए हो गई. वहीं विरासतन संपत्ति करीब 147.17 करोड़ रुपए की है. इन पांच सालों के दौरान रानी के पति ने 3 करोड़ रुपए की खुद से संपत्ति अर्जित की है. हालांकि, लक्ष्मी शाह के पति पर 16.50 करोड़ रुपए का लोन भी है.

पांच साल में नहीं बढ़ी राजपरिवार के सोने-चांदी की कीमतें: माला राज्यलक्ष्मी शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 में जो शपथ पत्र भरा है, उसके अनुसार महारानी के पास 247 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 13,74,735 रुपए बताई गई है, जबकि लोकसभा चुनाव 2019 में महारानी ने जो शपथ पत्र दिया था, उसमें भी 247 ग्राम सोने की कीमत 13,74,735 रुपए ही बताई गई थी.

यही नहीं लोकसभा चुनाव 2019 में रानी ने अपने पति के पास 1700 ग्राम सोना बताया था, जिसकी कीमत 45,42,000 रुपए दर्शाई थी. साथ ही 140.336 किलोग्राम चांदी की कीमत 58,24,000 बताई थी. लोकसभा चुनाव 2024 में रानी ने पति के पास मौजूद 1700 ग्राम सोना और 140.336 किलोग्राम चांदी की कीमत साल 2019 में भरे गए शपथ पत्र के दौरान की ही कीमत लगाई है. जबकि पिछले पांच सालों में सोने की कीमत दोगुनी हो गई है और चांदी की कीमत दोगुने से भी अधिक हो गई है. बावजूद इसके राजपरिवार के सोने चांदी की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

यहां बता दें कि मार्च 2019 में 22 कैरेट सोने की कीमत करीब 31 हजार रुपए 10 ग्राम थी. मार्च 2024 में 22 कैरेट सोने की कीमत करीब 60 हजार रुपए 10 ग्राम है. मार्च 2019 में चांदी की कीमत करीब 32 हजार रुपए प्रति किलो थी. मार्च 2024 में चांदी की कीमत करीब 74 हजार रुपए प्रति किलो है.

पढ़ें--

Last Updated : Mar 28, 2024, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details