लखनऊ : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मोमोज खाने गई दलित नाबालिग को दबंगों ने जबरन झाड़ियों में खींचकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना को छिपाने के लिए दबंगों ने किशोरी के चेहरे, पीठ व शरीर में कई जगह ईंट से मारकर लहुलुहान कर दिया. किशोरी किसी तरह होश में आने पर जान बचाकर भाग निकली. किशोरी ने घर पहुंचकर अपने साथ हुए हादसे के बारे में परिजनों को बताया. पीड़िता की तहरीर पर बक्शी का तालाब पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बीकेटी इलाके में दलित नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की कोशिश की गई, लेकिन समय रहते खुद बेसुध अवस्था में भागकर उसने अपनी जान बचा ली. पुलिस के मुताबिक, किशोरी (14 वर्षीय) ने बताया कि, वह शनिवार की रात 8 बजे मोमोज खाने गई थी. उसी जगह पर 2 लोग उसे जबरन उठाकर झाड़ियों मे ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया. किशोरी का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की नियत से और ईंट उठाकर चेहरे, पीठ और शरीर पर कई जगह लगातार वार किए.