बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में किशोर के गर्दन और पेट में कई बार चाकू घोंपा, लव एंगिल या कुछ और! - TEENAGER STABBED IN ROHTAS

जिस प्रकार से रोहतास में किशोर पर आक्रमण हुआ है, वह कई सवालों को जन्म देता है. पुलिस हर एंगल की तफ्तीश कर रही है.

रोहतास में किशोर पर हमला.
रोहतास में किशोर पर हमला. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 6:43 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में बेखौफ बदमाशों ने एक 17 वर्षीय किशोर को बड़े ही बेरहम तरीके से चाकू से गोद डाला. किशोर दो मंजिला कूदकर भाग गया. इसके बाद घायल किशोर को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज में एडमिट कराया गया है, जहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना डालमिया नगर इलाके के मकराईन की है.

रोहतास में किशोर को चाकू घोंपा : घटना के संबंध में बताया जाता है कि, घायल सत्यम कुमार आठवीं कक्षा का छात्र है. वह तकरीबन एक महीने से किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. इसी बीच कल देर रात वह अपने घर के कमरे में था. तभी बदमाशों ने घर में घुसकर उसपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

देखें यह वीडियो. (ETV Bharat)

''हमलोगों को कुछ आवाज मिली. जब छत पर आया तो देखा कि खून के छीटे हैं. रूम के अंदर देखा तो कोई नहीं था. फिर सत्यम के मामा को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि सत्यम घर आ चुका है.''- मुकेश कुमार, मकान मालिक

FSL की ममद से जांच कर रही पुलिस :घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार तथा थानाध्यक्ष खुशी राज मौके पर पहुंच पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है. हर सुराग को जुटाया जा रहा है.

ASP ने क्या कहा? :एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि घायल सत्यम मूल रूप से नबीनगर का रहने वाला है. मकराईन में ही उसके नाना का घर है. करीब 10-11 माह से वह अपने बहन के साथ नाना के घर में ही रह रहा था, लेकिन एक माह पहले किसी कारणवश वह अलग किराए के मकान में रहने लगा.

जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

''घटना की वजह क्या है, किशोर पर हमला क्यों किया गया? वह किराए के मकान से घायल अवस्था में ही अपने नाना के घर कैसे पहुंचा? पूरी वारदात के पीछे कहीं कोई और वजह तो नहीं, पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.''-कोटा किरण कुमार, एएसपी, डेहरी रोहतास

गर्दन व शरीर पर चाकू के कई वार :बताया जाता है कि, सत्यम कल रात अपने नाना के घर से खाना खाकर रूम पर आया तो दरवाजा बंद कर लिया. इसी बीच आधी रात में उसपर जानलेवा हमला हुआ. उसके गर्दन व शरीर पर चाकू के कई वार किए गए.

घटना किसी पहेली से कम नहीं :मकान मालिक का कहना है कि घर में उन्हें किसी के आने की बात पता नहीं चली. फिर युवक के गर्दन व शरीर पर चाकू के वार किसने किए, यह घटना किसी पहेली से कम नहीं है. सवाल उठता है कि आखिर कैसे घायल अवस्था में ही सत्यम नाना के घर पहुंच गया.

''अब सब कुछ तो सत्यम ही बता सकता है. हमलोगों को क्या पता? जब वह घर आया था तो लहूलुहान था. अस्पताल में भर्ती करवाए हैं.''- जग नारायण राम, घायल सत्यम के नाना

ये भी पढ़ें :-

रोहतास में चाकू गोदकर कर युवक की हत्या, विरोध में सड़क जाम

खेत में पटवन करने गए किसान की चाकू गोदकर हत्या, रोहतास में सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details