रोहतास :बिहार के रोहतास में बेखौफ बदमाशों ने एक 17 वर्षीय किशोर को बड़े ही बेरहम तरीके से चाकू से गोद डाला. किशोर दो मंजिला कूदकर भाग गया. इसके बाद घायल किशोर को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज में एडमिट कराया गया है, जहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना डालमिया नगर इलाके के मकराईन की है.
रोहतास में किशोर को चाकू घोंपा : घटना के संबंध में बताया जाता है कि, घायल सत्यम कुमार आठवीं कक्षा का छात्र है. वह तकरीबन एक महीने से किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. इसी बीच कल देर रात वह अपने घर के कमरे में था. तभी बदमाशों ने घर में घुसकर उसपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.
''हमलोगों को कुछ आवाज मिली. जब छत पर आया तो देखा कि खून के छीटे हैं. रूम के अंदर देखा तो कोई नहीं था. फिर सत्यम के मामा को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि सत्यम घर आ चुका है.''- मुकेश कुमार, मकान मालिक
FSL की ममद से जांच कर रही पुलिस :घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार तथा थानाध्यक्ष खुशी राज मौके पर पहुंच पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है. हर सुराग को जुटाया जा रहा है.
ASP ने क्या कहा? :एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि घायल सत्यम मूल रूप से नबीनगर का रहने वाला है. मकराईन में ही उसके नाना का घर है. करीब 10-11 माह से वह अपने बहन के साथ नाना के घर में ही रह रहा था, लेकिन एक माह पहले किसी कारणवश वह अलग किराए के मकान में रहने लगा.
''घटना की वजह क्या है, किशोर पर हमला क्यों किया गया? वह किराए के मकान से घायल अवस्था में ही अपने नाना के घर कैसे पहुंचा? पूरी वारदात के पीछे कहीं कोई और वजह तो नहीं, पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.''-कोटा किरण कुमार, एएसपी, डेहरी रोहतास