वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक 17 साल के किशोर ने सिर्फ इसलिए अपने जीवन लीला समाप्त कर ली क्योंकि घर वालों ने उसे पड़ोस की महिला से मिलने के लिए मना किया था. घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4 महीने से महिला के संपर्क में था: मिली जानकारी के अनुसार, बीते 4 महीने से नाबालिग उस महिला के संपर्क में था. लोगों का कहना है कि महिला उसे बार-बार अपने घर बुलाती थी. घटना से एक दिन पहले भी घर वाले ने उसे महिला के यहां देखा था, जिसके बाद काफी हो हल्ला हुआ और उसे पकड़कर घर लाया गया. लेकिन अगले ही दिन किशोर का शव उसके कमरे से बरामद किया गया.
सिर में मारी गोली:बता दें कि किशोर के सिर में एक गोली लगी थी, जिस कट्टे से गोली मारा गया था वह कट्टा भी बगल में पड़ा मिला. घटना वैशाली के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास मौजूद देसी कट्टे को बरामद किया.
दुकान में हेल्पर का काम करता था: बताया जा रहा कि कट्टे से किशोर ने अपने सिर में गोली मारी थी. मृतक किराना दुकान में हेल्पर का काम करता था. मृतक के घर में दो भाई और एक बहन है. उसके पिता ठेला चलाने का काम करते हैं. वहीं, नगर थाना की पुलिस द्वारा किशोर के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
"मामला जिले के कटरा मोहल्ला का है. मृतक किशोर ने खुद से अपने सिर में गोली मारा है. अभी उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, मौके से देसी कट्टा बरामद हुआ है. फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है." - पटवारी लाल, सब इंस्पेक्टर, नगर थाना
"लगभग 4 महीना से बगल की एक महिला के साथ उसका चक्कर चल रहा था. उसके पति को मृतक के घर वालों ने काफी समझाया गया. लेकिन ना लड़का मानता था ना महिला. लड़के को पंडित से भी दिखाया गया तो पता चला कि उसे कुछ खिला दिया गया है जिससे वह महिला का बात मानते रहता था." - मृतक के रिस्तेदार
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में प्रेमिका ने ही की थी प्रेमी की हत्या, फिर खुद की ली जान, SP ने खोला राज - Gopalganj Police Revelation