ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी में नहाने के दौरान एक 14 वर्ष का किशोर गंगा में बह गया. जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है. फिलहाल किशोर का कुछ पता नहीं चला है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश में जुटी है.
नहाने समय गंगा में डूबा किशोर:पुलिस के मुताबिक 14 वर्षी उमेश कुमार निवासी टीकरी ब्राह्मण जिला पलवल हरियाणा अपने पड़ोसी बलदेव सिंह के साथ घूमने के लिए मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी आश्रम पहुंचा. दोपहर के समय उमेश गर्मी की वजह से गंगा में नहाने के लिए चला गया. बहाव और गहराई का अंदाजा नहीं होने की कारण उमेश अचानक गंगा में बह गया. आसपास के लोगों ने उमेश को गंगा में बहते हुए देखा तो जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.