पलामूःजिले के हैदरनगर क्षेत्र के सिंघना गांव के स्कूल के पास वज्रपात से गांव निवासी सुनेश्वर रजवार की 15 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है.
जलावन चुनने गई थी किशोरी
जानकारी के अनुसार किशोरी जलावन चुनने गई थी. इसी दौरान हल्की बारिश शुरू हो गई और अचानक वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में किशोरी आ गई और वहीं अचेत होकर गिर पड़ी. आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच कर किशोरी को मृत घोषित कर दिया.
कई जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल, मृतका के परिजनों को बंधाया ढाढ़स
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह किसान ब्रिगेड संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह और बीस सूत्री अध्यक्ष सह एनसीपी के जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह उर्फ गुडडू सिंह अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचे और मृतका के परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. जनप्रतिनिधियों ने घटना को लेकर गहरा दुख प्रकट किया और सरकार से मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही सरकार से ग्रामीण क्षेत्रो में वज्रपात से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाने की भी मांग की गई है.