छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम विष्णु भैया संग तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार, 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे रुपये - Mahtari Vandan Tihar - MAHTARI VANDAN TIHAR

सीएम विष्णुदेव साय सरकार की तरफ से तीजा और पोरा के मौके पर महतारी वंदन को एक तिहार के तौर पर मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. रायपुर सीएम आवास में तीजा पोरा तिहार होगा. इस दिन महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

TEEJA PORA AND MAHTARI VANDAN TIHAR
विष्णु भैया संग तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2024, 11:02 PM IST

मंच को सजाया गया (ETV BHARAT)

रायपुर: 6 सितंबर को पूरे देश में सुहाग का पर्व तीज मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में भी इस दिन तीजा और पोरा का त्यौहार मनाया जाएगा. उससे पहले प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने महिलाओं की खुशी में इजाफा करने का ऐलान किया है. सोमवार को सीएम हाउस में सीएम विष्णुदेव साय ने तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में सीएम प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना के रुपये ट्रांसफर करेंगे.

भगवान शिव और नंदी की तस्वीर (ETV BHARAT)

विष्णु भैया संग तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार: सीएम विष्णुदेव साय के साथ प्रदेश की मताएं और बहनें तीजा और पोरा तिहार मनाएंगी. इसको लेकर सीएम हाउस सजाया गया है. दो सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार का आयोजन किया गया है. सीएम ने खुद महतारी वंदन तिहार को लेकर रायपुर में जायजा लिया है. तीजा पोरा के अवसर पर इस बार दो सितंबर को महिलाओं के खाते में रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं. इसलिए इसे महतारी वंदन तिहार के नाम से भी पुकारा जा रहा है.

तैयारियों का जायजा लेते सीएम साय (ETV BHARAT)
सीएम हाउस की सजावट (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ी संस्कृति में की गई है सजावट: सीएम हाउस की सजावट छत्तीसगढ़ संस्कृति में की गई है. तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार के आयोजन की तैयारियों का सीएम ने खुद जायजा लिया है. उन्होंने सीएम हाउस की सजावट का मुआयना किया है. रंग बिरंगे वंदनवारों, फूलों से आयोजन स्थल को सजाया गया है. मिट्टी के खूबसूरत नंदिया बइला और रंगीन खिलौनों से पूजा स्थल को सजाया गया है. यहां भगवान शिव और नंदिया बैला की आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है

दुर्ग में पोला उत्सव में सीएम होंगे शामिल: सोमवार को दुर्ग में पोला उत्सव में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे. इस कार्यक्रम में किसान उत्सव और बैल दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा.

आ गई महतारी वंदन योजना की बड़ी खुशखबरी, 2 सितंबर को खाते में आएंगे किस्त के रुपये, सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी जानकारी

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर नई खबर, दिव्यांग अविवाहित महिलाओं की मांग, हमें भी स्कीम के तहत मिले लाभ

महतारी वंदन एप लॉन्च, जानिए क्या होगा फायदा,इस तरीके से करें डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details