देहरादून: शिक्षा विभाग "टीचर्स डे" को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है, तो शिक्षक संगठनों ने सरकार के इस इरादे पर पानी फेरने का मन बनाया हुआ है. मामला प्रधानाचार्य पद पर भर्ती का है. और इसके लिए शिक्षक काफी समय से लामबंद भी दिखाई दे रहे हैं.
खास बात यह है कि "टीचर्स डे" पर कई शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम तय किया गया है, लेकिन शिक्षक संगठनों ने ऐसे कार्यक्रमों से परहेज करने की बात कही है. उल्टा शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर ऐसे कार्यक्रमों का विरोध करने तक की बात कह दी है. शिक्षा विभाग में यह पूरी स्थिति प्रधानाचार्य पद पर तैनाती से जुड़ी हुई है.
प्रधानाचार्य पद पर भर्ती के खिलाफ शिक्षक: दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने राज्य में प्रधानाचार्य पद पर तैनाती के लिए 50 प्रतिशत पद भर्ती के जरिए भरे जाने का निर्णय लिया है, जबकि बाकी 50 प्रतिशत पद प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे. शिक्षकों का कहना है कि प्रधानाचार्य के शत प्रतिशत पदों को प्रमोशन के जरिए ही भरा जाए. बस इसी बात को लेकर शिक्षक सरकार के सामने आ गए हैं. और उन्होंने अब शिक्षक दिवस पर सरकार के कार्यक्रम तक का बहिष्कार करने का फैसला ले लिया है.
राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह की माने तो सरकार शिक्षकों का यह कैसा सम्मान कर रही है, जहां न तो कोई प्रमोशन है और न ही सुविधा. शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि टीचर्स डे पर अब शिक्षक न तो सरकारी सम्मान लेंगे और न ही सरकार को इसमें सहयोग करेंगे.