बलरामपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर में गुरुवार को शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हुई. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
बलरामपुर में शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित - Balrampur News - BALRAMPUR NEWS
बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन में जिला स्तरीय शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 5, 2024, 10:44 PM IST
शिक्षक पूरे समाज को बदलने की रखते हैं क्षमता : शिक्षक दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा, "आज शिक्षक दिवस है और हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी है. शिक्षक जो होता है, वह पूरे समाज को बदलने का, पूरे देश को बदलने का क्षमता रखता है. शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले समय में अच्छा प्रयास और कार्य होगा. आज शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया है और आने वाले समय में हमारी सरकार और भी अच्छा कार्य करेगी."
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान : बलरामपुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया. जिले के सभी विकासखंड के तीन-तीन शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार देकर साल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया. समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए.