रोहतास:बिहार के सासाराम के जिला शिक्षा परियोजना परिसर में शिक्षकों की चल रहीट्रेनिंग के दौरान जमकर हंगामाहुआ है. दअरसल औरंगाबाद जिले के 400 शिक्षकों का दल सासाराम के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहा है. इन लोगों ने कुव्यवस्था को लेकर बुधवार की देर रात जमकर बवाल काटा. शिक्षकों को कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है.
शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र पर हंगामा:इन शिक्षकों का कहना है कि एक तो गर्मी ऊपर से पूरा दिन ट्रेनिंग में बीत जाता है. ऐसे में अगर सही खाना नहीं मिलेगा तो वे लोग कैसे रह पाएंगे. वहीं इनका आरोप है कि खाना के बारे में बोलने पर महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है. सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा शिक्षकों के साथ मारपीट तक की जा रही है.
"एक सप्ताह के लिए ट्रेनिंग का सत्र चल रहा है. खाना जिस तरीके का मिल रहा है, उसे देखकर ही खाया नहीं जा सकता. दाल में नमक नहीं होता है. तो वहीं पराठा भी मोटा दिया जा रहा है. ट्रेनिंग के कारण समय नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण कहीं बाहर खाने भी नहीं जाया जा सकता है."- ममता कुमारी, शिक्षिका