राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओपीएस और ट्रांसफर को लेकर शिक्षकों में रोष, शिक्षक दिवस पर करेंगे 'शिक्षक पंचायत' - Teachers Anger Over OPS - TEACHERS ANGER OVER OPS

शिक्षकों के सम्मान के दिन शिक्षक सरकार के खिलाफ पंचायत करेंगे. पुरानी पेंशन योजना की निरंतरता सुनिश्चित करने, अध्यापकों के स्थानांतरण करने, पदोन्नति करने और शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने जैसे मुद्दों को लेकर शिक्षक दिवस पर राज्य भर में 100 से ज्यादा 'शिक्षक पंचायतों' का आयोजन होगा.

Teachers Anger Over OPS
ओपीएस और ट्रांसफर को लेकर शिक्षकों में रोष (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 10:35 PM IST

जयपुर: प्रदेश में राज्य सरकार के रुख से पुरानी पेंशन योजना पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इससे राज्य के कर्मचारी आशंकित हो गए हैं और उनमें आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है. इसी तरह अध्यापकों के स्थानांतरण के मुद्दे पर शिक्षकों के सब्र का बांध टूटने लगा है. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सियाग ने आरोप लगाया कि राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना राज्य में दोबारा लागू कर दिया था, लेकिन राज्य में सत्ता बदलने के बाद भजनलाल शर्मा सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की निरंतरता के संबंध में आश्वस्त करने के लिए तैयार नहीं है.

एनपीएस के खिलाफ देश भर में प्रकट हुए भारी विरोध और आम चुनावों के जनादेश के बावजूद केंद्र सरकार ओपीएस लागू करने के लिए तैयार नहीं है. अब कर्मचारियों को भ्रमित करने के लिए एनपीएस के स्थान पर यूपीएस लागू करने का विकल्प दिया है. राज्य सरकार और राज्य के मंत्री ओपीएस के मुद्दे पर चुप्पी साध कर कर्मचारियों की आशंका को बढ़ा रहे हैं.

पढ़ें :राजस्थान में 37 हजार शिक्षक होंगे इधर-उधर! तबादले के वायरल फॉर्मेट पर ये बोले शिक्षा मंत्री - Viral Teacher Transfer format

वहीं, सिहाग ने कहा कि राज्य के अध्यापक वर्षों से न्यायपूर्ण स्थानांतरण की बाट जोह रहे हैं. सरकारें बदल जाती हैं, लेकिन अध्यापकों के तबादले नहीं हो रहे हैं. इससे राज्य के शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है. सभी संवर्गों के शिक्षक पदोन्नति के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे हैं. पदोन्नति में लगातार विलंब से शिक्षक नाराज हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित प्रावधान और शिक्षकों पर थोपे गए गैर शैक्षिक कार्यों ने सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था के सामने गंभीर चुनौती पैदा कर दी है. ऐसे में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य भर में 100 से ज्यादा स्थानों पर शिक्षक पंचायतों का आयोजन किया जाएगा. इन शिक्षक पंचायतों में आगे के आंदोलन और कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details