राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती पेपर लीक: सुरेश ढाका सहित पांच की संपत्ति कुर्की के नोटिस जारी, 6 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश - ABSCONDING ACCUSED IN PAPER LEAK

ईडी कोर्ट ने पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सुरेश ढाका सहित 5 आरोपियों की संपत्ति कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं.

Teacher Recruitment paper leak case
शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामला (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 8:03 PM IST

जयपुर:ईडी मामलों की विशेष कोर्ट ने वरिष्ठ अध्यापक, द्वितीय श्रेणी भर्ती-2022 पेपर लीक मामले के आरोपी सुरेश कुमार ढाका, जोगेन्द्र सारण, सुरेश विश्नोई, प्रदीप खींचड़ व नेताराम कलबी के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत संपत्ति कुर्की के नोटिस जारी किए हैं. वहीं कोर्ट ने इन आरोपियों को 6 फरवरी 2025 को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है.

इस मामले में कोर्ट ने इन आरोपियों के कोर्ट में पेश नहीं होने पर भगोड़ा घोषित कर रखा है. वहीं अब इनकी संपत्ति को कुर्क करने के नोटिस जारी किए हैं. इन नोटिसों को इनकी संपत्तियों पर चस्पा किया जाएगा ताकि कोर्ट में उनकी पेशी हो सके. एटीएस व एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी भर्ती-2022 के सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 24 दिसंबर, 2022 को प्रथम पारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित की थी.

पढ़ें:एसआई भर्ती पेपर लीक: शिक्षक पिता ने किया पेपर का जुगाड़, जेईएन बेटा लाया 59वीं रैंक, अब एसओजी ने दबोचा

इस दौरान गोपनीय सूचना पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही स्थानीय पुलिस उदयपुर ने पुलिस थाना बेकरिया के सामने रोड पर पिंडवाड़ा से उदयपुर आने वाली एक बस में अभ्यर्थियों व डमी परीक्षार्थियों सहित अन्य आरोपियों से सामान्य ज्ञान व शैक्षिक मनोविज्ञान विषय के प्रश्न पत्र के सॉल्व प्रश्न पेपर बरामद किए. इस बस से 37 अभ्यर्थियों सहित कुल 45 जनों को पकड़ा गया. पेपर लीक होने के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. बाद में यह परीक्षा 29 जनवरी, 2023 को आयोजित की गई.

पढ़ें:SOG Action : पेपर लीक केस में कालेर गैंग का गुर्गा सहित 3 गिरफ्तार, आरोपियों में दो सरकारी कर्मचारी - DUMMY CANDIDATE CASE

बेकरिया पुलिस थाने में दर्ज इस मामले में अभी तक 66 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके बाद सुखेर में भी लीक पेपर मामले के 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुरेश कुमार ढाका इन दोनों मामलों में फरार चल रहा है. जबकि जोगेन्द्र सारण, सुरेश विश्नोई, प्रदीप खींचड़ व नेताराम कलबी बेकरिया मामले में फरार चल रहे हैं. इन दोनों मामलों का अनुसंधान एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details